बिहारः समस्तीपुर में एल्युमिनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

फैक्ट्री में एल्यूमिनियम से बर्तन बनाए जाते थे। आज फैक्ट्री में अन्य दिनों की तरह मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक बॉयलर का तापमान बढ़ने से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। ब्लास्ट से फैक्ट्री की इमारत पूरी तरह तबाह हो गई।

बिहार के समस्तीपुर में एल्युमिनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
बिहार के समस्तीपुर में एल्युमिनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के समस्तीपुर के वैनी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों की पहचान दरभंगा के संजय यादव और मुजफ्फरपुर के चंद्रेश्वर यादव के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि बैनी थाना क्षेत्र में एक एल्यूमिनियम फैक्ट्री में बुधवार को दुर्घटना हो गई। इस फैक्ट्री में एल्यूमिनियम से बर्तन बनाए जाते थे। फैक्ट्री में अन्य दिनों की तरह मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक बॉयलर का तापमान बढ़ने से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया।


इससे पहले मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मजदूर की भी मौत हो गई है। मृतकों की पहचान दरभंगा के संजय यादव और मुजफ्फरपुर के चंद्रेश्वर यादव के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एल्यूमिनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कवायद में लग गई। सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री के आसपास से घरों को खाली करा लिया गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में धमाके के समय कुल पांच मजदूर थे। राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबा हटाने का काम भी जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia