बिहारः पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा, जमकर चली गोलियां, एक शख्स की मौत, कई घायल

पटना के चौक थाना क्षेत्र में आज गंगा नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे दो गुटों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक 23 वर्षीय युवक के सीने में गोली लग गई।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान जमकर हिंसा हुई है। पटना के चौक थाना इलाके में विसर्जन के लिए गए दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई और देखते ही देखते दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी, जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, पालीगंज में दो गुटों में फायरिंग में कई लोग घायल हो गए।

पहली घटना पटना शहर के चौक थाना क्षेत्र में जनता होटल के पास हुई, जब गंगा नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे दो गुटों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बात को लेकर विवाद ने विकराल रूप ले लिया और दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में 23 वर्षीय युवक विक्की चौधरी के सीने में गोली लग गई।


चौक थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल युवक को तुरंत नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पटना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है और आलाधिकारी कैंप कर रहे हैं।

वहीं एक अन्य घटना में शुक्रवार देर रात पटना के पालीगंज इलाके में हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। विजय दशमी समारोह के दौरान कुछ बदमाशों द्वारा लड़कियों और महिलाओं के साथ बदसलूकी का परिजनों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। बच्चियों के परिजनों ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में कोहराम मच गया। इस घटना में पिंकू कुमार और चीकू कुमार नाम के दो लोगों को गोलियां लगी हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */