बिहार वोटर पुनरीक्षण: ECI ने राजनीतिक दलों को सौंपी प्रारंभिक मतदाता सूची, वेबसाइट पर 3 बजे होगी प्रकाशित

यह सूची 243 विधानसभा सीटों और 90,817 मतदान केंद्रों से जुड़ी है। सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों को यह सूची दी गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार वोटर पुनरीक्षण के विरोध के बीच चुनाव आयोग ने आज बिहार की प्रारंभिक वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) सभी राजनीतिक दलों को सौंप दी है। यह काम सुबह 11 बजे राज्य के 38 जिलों में एक साथ शुरू हुआ।

यह सूची 243 विधानसभा सीटों और 90,817 मतदान केंद्रों से जुड़ी है। सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों को यह सूची दी गई है, ताकि वे समय रहते जांच कर सकें और अगर कोई गलती है तो उसे ठीक करवाने का सुझाव दे सकें।

दोपहर 3 बजे से वेबसाइट पर भी होगी उपलब्ध

चुनाव आयोग ने बताया कि यह वोटर लिस्ट दोपहर 3 बजे से आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। इससे आम लोग भी अपना नाम, पता और बाकी जानकारी जांच सकेंगे।

अगर किसी को अपनी जानकारी में कोई गलती दिखे, तो वह तय प्रक्रिया के तहत सुधार या शिकायत कर सकता है। यह पूरी प्रक्रिया विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का हिस्सा है, जो मतदाता सूची को सही और अपडेट करने के लिए की जाती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia