बिहार: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन आज, राहुल-तेजस्वी करेंगे शक्ति प्रदर्शन, पैदल मार्च करने सड़क पर उतरेगा विपक्षी कुनबा
‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी। 25 जिलों और 110 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों से गुज़रते हुए यह यात्रा 16 दिन बाद पटना में खत्म होगी।

पिछले 16 दिनों से एसआईआर और वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा का आज समापन हो जाएगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज तेजस्वी यादव और महागठबंधन के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ पटना में पैदल मार्च करेंगे। यह मार्च सुबह 11 बजे गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से शुरू होकर पटना हाईकोर्ट के निकट स्थित बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा तक पहुंचेगा। दोपहर 1 बजे महागठबंधन के नेताओं का संयुक्त संबोधन भी तय है। यात्रा के लिए एक विशेष बस भी तैयार की गई है।
1300 किलोमीटर की यात्रा का अंतिम पड़ाव
‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी। 25 जिलों और 110 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों से गुज़रते हुए यह यात्रा 16 दिन बाद पटना में खत्म होगी। इस दौरान राहुल गांधी और उनके साथियों ने 1300 किलोमीटर की दूरी तय की और बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। जगह-जगह ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए गए। सूत्रों के मुताबिक प्रशासन ने मार्च को केवल डाक बंगला चौराहा तक निकालने की अनुमति दी है। ऐसे में यदि यात्रा को रोका गया तो महागठबंधन नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन और प्रशासन से बहस होने की संभावना है।
विपक्षी नेताओं का जुटान
इस यात्रा में कांग्रेस के साथ-साथ महागठबंधन के लगभग सभी प्रमुख नेता शामिल हुए हैं। तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, संजय राउत, सुप्रिया सुले और यूसुफ पठान जैसे नेताओं की मौजूदगी से पटना का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है। इससे पहले डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम।के। स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी यात्रा में शामिल हो चुके हैं। 14वें दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस अभियान का समर्थन किया और बिहार की जनता से बीजेपी को उसी तरह हराने की अपील की, जैसे उत्तर प्रदेश में हुआ।
इस इलाकों से गुजरी यात्रा
कांग्रेस महासचिव के.सी वेणुगोपाल के अनुसार, बिहार की जनता ने इस यात्रा को “अभूतपूर्व समर्थन” दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले इसे महागठबंधन की सबसे बड़ी राजनीतिक मुहिम के रूप में देखा जा रहा है। राहुल गांधी ने भी घोषणा की कि यह आंदोलन सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे देश में फैलेगा और बीजेपी को अब चुनावी धांधली नहीं करने दी जाएगी। आपको बता दें, यह यात्रा यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों से गुजरी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia