'बिहारी बाहरी से नहीं डरते, तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है...', IRCTC केस में आरोप तय होने पर क्या बोले तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आया है, तो इस तरह की चीजें होंगी। फिर भी, न्यायालय का सम्मान करते हुए हम यही कहना चाहेंगे कि हम लोग हमेशा से लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि जब तक बीजेपी सत्ता में है और मेरी उम्र है, लड़ते रहेंगे
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को कथित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे और राज्य में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय किए। इसके साथ ही बिहार में चुनाव से पहले उनके खिलाफ मुकदमे की तैयारी शुरू हो गई है।

'बिहारी बाहरी से नहीं डरते'

इस पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह जी हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी है बिहारी, बाहरी से नहीं डरते।


'तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है'

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आया है, तो इस तरह की चीजें होंगी। फिर भी, न्यायालय का सम्मान करते हुए हम यही कहना चाहेंगे कि हम लोग हमेशा से लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है। तेजस्वी ने कहा कि हमने संघर्ष के पथ को चुना है। हम अच्छे मुसाफिर भी बनेंगे और मंजिल तक भी पहुंचेंगे।

समझदार है बिहार की जनता

उन्होंने कहा कि इस पर हमको लगता है कि ज्यादा मुड़ने की जरूरत नहीं है। बिहार की जनता समझदार है, वह जानती है कि क्या हो रहा है। तेजस्वी ने कहा कि ये शुरू से ही राजनीतिक रहा है। जिस व्यक्ति ने 90 हजार करोड़ का मुनाफा रेलवे को दिया, हर बजट में किराया कम किया। ऐतिहासिक रेल मंत्री के रूप में जाने गए।


जब तक BJP सत्ता में है और मेरी उम्र है, लड़ते रहेंगे: तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि हार्वर्ड से आईआईएम तक के बच्चे लालूजी से पढ़ने आए, जिनको मैनेजमेंट गुरु के नाम से जाना गया। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग, देश के लोग जानते हैं कि सच्चाई क्या है। तेजस्वी ने कहा कि जब तक बीजेपी रहेगी और मेरा उम्र रहेगा, हम उसके खिलाफ लड़ते रहेंगे।

IRCTC मामले में आरोप तय

बता दें कि विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने इस मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के साझा आरोप तय किए। यह मामला भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के दो होटलों के संचालन के ठेके एक निजी कंपनी को देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।

 अदालत ने लालू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय किए। लालू ने आरोपों से इनकार किया है। मामले में विस्तृत आदेश का इंतजार है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia