बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर भयावह दुर्घटना, बाइक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 20 लोगों की जलकर मौत
आंध्र प्रदेश के करनूल में भीषण बस हादसा हो गया, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत की खबर है।बताया जा रहा है कि बस एक बाइक से टकराने के बाद आग की लपटों में घर गई थी।

हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बीती रात हुए एक भयावह हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत की खबर है। हादसा कर्नूल जिले के चिन्णाटेकपुर इलाके में हुआ जब एक बाइक और बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जल गई। लेकिन इसमें कम से कम 20 लोगों की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक कालेश्वरम ट्रेवल्स की बस बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर एक बाइक से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त बस में ड्राइवर और असिस्टेंट को मिलाकर कुल 42 लोग सवार थे। अभी तक 15 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि, ''कर्नूल जिले के चिन्नेटेकूर गांव के पास हुए भीषण बस एक्सीडेंट के बारे में जानकर स्तब्ध हूं, जिन परिवारों ने अपने करीबियों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों और प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia