मणिपुर में बीरेन सिंह का इस्तीफा चेहरा बचाने की कवायद, अविश्वास प्रस्ताव के डर से लिया फैसलाः कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री से आगे बढ़कर प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के लोगों के साथ धोखा किया। प्रधानमंत्री को अमेरिका और फ्रांस की जगह मणिपुर का दौरा करना चाहिए। मणिपुर को अनदेखा करने के अपने पाप का पश्चाताप करना चाहिए।

कांग्रेस ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से एन बीरेन सिंह के इस्तीफे को चेहरा बचाने की एक कवायद भर करार दिया है। कांग्रेस बीरेन सिंह के देर से इस्तीफे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि मणिपुर विधानसभा में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव लाने की आहट मिलने पर एन बीरेन सिंह को इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा है।
कांग्रेस ने कहा कि सबको पता है कि बीरेन सिंह के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव ला रही थी, जो वो हारने वाले थे, क्योंकि उनके खुद के विधायक उनके खिलाफ हो गए थे। यहां तक कि बीरेन सिंह के एक ऑडियो में ये भी सामने आया था कि हिंसा भड़काने में उनका हाथ था। मणिपुर करीब 2 साल से हिंसा की आग में जल रहा है, हर तरफ अशांति और चीख पुकार मची हुई है।
कांग्रेस ने कहा कि मणिपुर में 60 हजार लोग विस्थापित हुए, 50 हजार लोग रिलीफ कैम्प में रहने को मजबूर हैं, सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। मणिपुर के लोग बीरेन सिंह के खिलाफ थे, उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन किए गए। इतना कुछ होने के बाद भी बीरेन सिंह सीएम की कुर्सी से चिपके रहे। अब जब हटने की बारी आई तो इस्तीफा देकर मुंह छिपाने में लग गए।
कांग्रेस ने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री से आगे बढ़कर प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के लोगों के साथ धोखा किया। लोग हिंसा झेलते रहे, प्रधानमंत्री अपनी मौज में रहे। मणिपुर के लोगों से न मिलने गए, न ही उनके प्रति दुख व्यक्त किया। यहां तक कि मणिपुर के सांसद और विधायक के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात नहीं की, जैसे - प्रधानमंत्री मोदी के लिए मणिपुर के लोग मायने ही नहीं रखते।
कांग्रेस ने कहा कि, नेता विपक्ष राहुल गांधी हिंसा भड़कने के बाद 3 बार मोहब्बत और शांति का संदेश लिए मणिपुर जा चुके हैं। वहां उन्होंने मणिपुर के लोगों के आंसू पोछे, उनका दर्द बांटा। मणिपुर में अब भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं, प्रधानमंत्री को अमेरिका और फ्रांस की जगह मणिपुर का दौरा करना चाहिए। मणिपुर को अनदेखा करने के अपने पाप का पश्चाताप करना चाहिए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia