BJP और चुनाव आयोग खुलेआम वोट चोरी कर रहे हैं, लोकतंत्र की हत्या लाइव चल रही हैः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लाखों लोग खुलेआम अलग-अलग राज्यों में घूम-घूमकर वोट डालते हैं। और इस चोरी को छुपाने के लिए सारे सबूत मिटा दिये जाते हैं। बीजेपी और निर्वाचन आयोग मिलकर खुलेआम वोट चोरी कर रहे हैं- लोकतंत्र की हत्या लाइव चल रही है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बीजेपी के लोगों द्वारा कई राज्यों में वोट डालने और चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान का सीसीटीवी नष्ट किए जाने की खबर शेयर करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी और निर्वाचन आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं और लोकतंत्र की हत्या खुलेआम चल रही है।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, “बीजेपी के लाखों लोग खुलेआम अलग-अलग राज्यों में घूम-घूमकर वोट डालते हैं। और इस चोरी को छुपाने के लिए सारे सबूत मिटा दिये जाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया, “बीजेपी और निर्वाचन आयोग मिलकर खुलेआम वोट चोरी कर रहे हैं- लोकतंत्र की हत्या लाइव चल रही है।”
इससे पहले कांग्रेस ने बिहार में मतदान करने वाले अजीत झा की फोटो शेयर करते हुए कहा कि अजीत ने हरियाणा चुनाव, दिल्ली चुनाव और अब बिहार चुनाव में वोट किया है। अजीत झा के पिता मिथिलेश झा के भी 3 वोटर आईडी हैं। ये है नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग की 'वोट चोरी व्यवस्था'- आदमी 1 वोट 3। इसी 'वोट चोरी व्यवस्था' का पर्दाफाश नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था। अब 'वोट चोरी' की ये व्यवस्था सबके सामने है। ज्ञानेश कुमार जी, ये सबूत काफी हैं?
गौरतलब है कि हाल में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए संपन्न हुए मतदान में कई ऐसे लोगों द्वारा वोट करने का खुलासा हुआ था, जिन्होंने इसी साल या पिछले साल अन्य राज्यों के भी चुनाव में वोट डाला था। इनमें बीजेपी के राज्यसभा सांसद रहे राकेश सिन्हा का नाम और फोटो भी सामने आया था, जिन्होंने इसी साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी मतदान किया था और अभी बिहार चुनाव में भी मतदान किया। इसी तरह बीजेपी से जुड़े कई लोगों द्वारा कई राज्यों में मतदान करने का खुलासा हुआ है। राहुल गांधी पिछले लंबे समय से इस वोट चोरी के मुद्दे को उठाते आ रहे हैं।