बीजेपी ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेलाः कांग्रेस
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा बीजेपी के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बर्खास्त महिला शिक्षकों द्वारा दंडवत होकर विरोध प्रदर्शन किए जाने को लेकर सोमवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि बीजेपी और मोदी सरकार ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के आंदोलन और हरियाणा में पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि युवाओं को बेरोजगारी के दल-दल में धकेलने के लिए केवल मोदी सरकार और बीजेपी जिम्मेदार हैं।
कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया। ये वीडियो बीजेपी सरकार में युवाओं की दुर्दशा और सरकार की संवेदनहीनता का सबूत है- जहां वे कड़ाके की ठंड में सड़कों पर लेटकर न्याय मांग रहे हैं। अपनी नौकरी के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। देश के युवा पहले ही बेरोजगारी, पेपर लीक और परीक्षा में धांधली से जूझ रहे हैं, ऐसे में हजारों युवाओं की नौकरी छीनकर सरकार उनका भविष्य तबाह करने पर तुली है। ये बीजेपी का युवा विरोधी चेहरा है। जहां रोजगार के खोखले वादे कर, उन्हें बेरोजगार बनाया जा रहा है। देश इन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
दरअसल छत्तीसगढ़ में 2,897 सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में है। उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद उनकी योग्यता पर सवाल खड़े हो गए हैं, जिसके बाद शिक्षक नौकरी बचाने के लिए राज्य में आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षकों का दंडवत होकर विरोध प्रदर्शन करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह वीडियो साझा करते हए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘युवाओं को बेरोज़गारी के दल-दल में धकेलने के लिए केवल मोदी सरकार और बीजेपी ज़िम्मेदार हैं। छत्तीसगढ़ के इस हृदय-विदारक वीडियो में देखिये किस तरह ये महिला शिक्षक, कड़ाके की ठंड में विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने 3,000 शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है और दूसरी ओर बीजेपी शासित हरियाणा पेपर लीक में नंबर 1 बनता चला जा रहा है। ताज़ा उदहारण रोहतक में एमबीबीएस के पेपर लीक का है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘डबल इंजन सरकार युवाओं पर डबल वार कर रही हैं। पहला वार यह है कि सत्ता की मिलीभगत से माफिया द्वारा पेपर लीक होता है और सत्ता की कोई जवाबदेही तय नहीं होती। दूसरा वार यह है कि बीजेपी शासित राज्यों में नौकरियां नहीं मिलतीं, आरक्षित सीटें नहीं भरी जाती और युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया जाता है।’’ खड़गे ने कहा कि युवाओं पर सबसे बड़ा ‘‘भाजपाई अभिशाप’’ बेरोज़गारी का है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यह वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और एक लाख नौकरी देने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया।’’
प्रियंका गांधी ने कहा कि ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर दंडवत होकर विरोध जता रही हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘‘आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा बीजेपी के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia