अब 'बुलेट' सुरक्षा में रहेंगे कैलाश विजयवर्गीय, पश्चिम बंगाल में हुए हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

बीजेपी के महासचिव और पश्चिम बंगाल में पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सरकार ने ये फैसला हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए हमले के बाद लिया है। यानी अब कैलाश विजयवर्गीय को बुलेटप्रूफ गाड़ी भी मिलेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी के महासचिव और पश्चिम बंगाल में पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सरकार ने ये फैसला हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए हमले के बाद लिया है। यानी अब कैलाश विजयवर्गीय को बुलेटप्रूफ गाड़ी भी मिलेगी। आपको बता दें, उनके पास पहले से Z श्रेणी की सिक्योरिटी थी।

गौरतलब है कि 4 दिन पहले पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें कहा जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय को भी चोटें आई थी। आपको बता दें, 10 दिसंबर को जेपी नड्डा के काफिले पर उस वक्त हमला हुआ था, जब वे कोलकाता से 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जा रहे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia