AI के जरिए प्रोपेगेंडा करती है बीजेपी, राज्य में हर लेवल पर भ्रष्टाचार: जीतू पटवारी

पटवारी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जो बाबा साहेब अंबेडकर को भगवान मानते हैं, उनके साथ कांग्रेस है, बीजेपी, मोहन यादव और आरएसएस बताए कि वो अंबेडकर को भगवान मानते हैं।

बीजेपी एआई के जरिए प्रोपेगेंडा करती है: जीतू पटवारी
बीजेपी एआई के जरिए प्रोपेगेंडा करती है: जीतू पटवारी
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए प्रोपेगेंडा करती है। राज्य में कैंसर भ्रष्टाचार और बेरोजगारी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को पार्टी नेताओं उमंग सिंघार और अरुण यादव के साथ जबलपुर पहुंचे। 

उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए पिछले दिनों पैर पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर रखने और बैक ड्रॉप में बाबा साहेब एवं महात्मा गांधी की तस्वीर कांग्रेस के नेताओं से नीचे होने को बीजेपी का प्रोपेगेंडा बताया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी एआई के जरिए गलत तरीके से फोटो बनाती है और प्रोपेगेंडा करती है। हमारे ऑफिस में महापुरुषों के फोटो लगे हुए हैं। मगर, बीजेपी ने एआई के जरिए गलत फोटो दिखाई। इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बयान दिया, मगर मेरी ओर से जवाब दिए जाने पर शांत हो गए।


पटवारी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जो बाबा साहेब अंबेडकर को भगवान मानते हैं, उनके साथ कांग्रेस है, बीजेपी, मोहन यादव और आरएसएस बताए कि वो अंबेडकर को भगवान मानते हैं।

एक सवाल के जवाब में जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में है और हम विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मुझ पर है। मगर, निर्णय सामूहिक तौर पर लिए जाते हैं। उसके बाद ही पार्टी आगे बढ़ती है।

उन्होंने अपने एक बयान पर सफाई देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए हमें कई तरीके अपनाने होते हैं। मगर, कैंसर तो सौरभ शर्मा है, कैंसर तो बल्लभ भवन का भ्रष्टाचार है, जो नीचे थाने तक है। राज्य में पैसे के बगैर कोई काम नहीं होता है।

महू में कांग्रेस ने 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा' के समापन पर 27 जनवरी को रैली का आयोजन किया है। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia