बीजेपी को मिला सबसे ज्यादा चंदा, 5 राष्ट्रीय पार्टियों को मिले कुल चंदे से भी 9 गुना अधिक

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी द्वारा घोषित चंदा कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस को कुल मिलाकर प्राप्त चंदे से नौ गुना अधिक है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

बीजेपी को वर्ष 2016-17 में 5 राष्ट्रीय पार्टियों के संयुक्त चंदे का 9 गुणा अधिक चंदा मिला है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रपट में बताया, “बीजेपी कॉर्पोरेट दानदाताओं के लिए पसंदीदा पार्टी है। इनके द्वारा चंदे के रूप में दी गई यह राशि कांग्रेस को पहले दी गई राशि से 14 गुणा ज्यादा है।”

20,000 रुपये से अधिक चंदा पाने वाली 7 राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा घोषित चंदे की कुल राशि 589.38 करोड़ रुपये है, जिसे 2,123 चंदों (निजी और कॉर्पोरेट) के द्वारा दिया गया। बीजेपी ने 1,194 चंदों के जरिए प्राप्त 532.27 करोड़ रुपये की घोषणा की, जबकि कांग्रेस ने 599 चंदों के जरिए प्राप्त 41.90 करोड़ रुपये की घोषणा की।

रपट के अनुसार, “एक ही समय में बीजेपी द्वारा घोषित चंदा कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और तृणमूल कांग्रेस द्वारा मिलाकर घोषित किए गए चंदे का 9 गुणा ज्यादा है।”

बहुजन समाज पार्टी ने घोषणा की है कि पार्टी को वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 20,000 रुपये से ज्यादा का चंदा नहीं मिला।

रपट के अनुसार, “वित्त वर्ष 2016-17 में कॉर्पोरेट सेक्टर ने 708 चंदों के रूप में 563.24 करोड़ रुपये का चंदा दिया, जबकि 1,354 व्यक्तिगत दानदाताओं ने 25.07 करोड़ रुपये चंदे के रूप में दिए।”

कॉर्पोरेट घरानों ने बीजेपी को 531 बार 515.43 करोड़ रुपये चंदे के रूप में दिए, जबकि 663 व्यक्तिगत दानकर्ताओं ने 16.82 करोड़ रुपये चंदे के तौर पर दिए। वहीं कांग्रेस को कॉर्पोरेट घरानों ने 98 बार चंदा दिया, जिससे उसे 36.06 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसी दौरान 501 व्यक्तिग दानदाताओं ने 5.84 करोड़ रुपये का चंदा दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia