BJP के पास झूठे आंकड़े, अगर उनके आंकड़ों पर भरोसा किया जाए, तो आदमी भटक जाएगा: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के पास झूठे आंकड़े हैं। उन्होंने कहा, “अगर उनके आंकड़ों पर भरोसा किया जाए, तो आदमी भटक जाएगा।”

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के पास झूठे आंकड़े हैं। उन्होंने कहा, “अगर उनके आंकड़ों पर भरोसा किया जाए, तो आदमी भटक जाएगा।”

अखिलेश यादव ने दावा किया, “जो लोग पलायन के आंकड़े दे रहे हैं... हमारे उत्तर प्रदेश में भी घुसपैठिए हैं। मुख्यमंत्री उत्तराखंड से हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें उत्तराखंड भेजा जाए। वह अकेले घुसपैठिए नहीं हैं, बल्कि विचारधारा के लिहाज से भी घुसपैठिए हैं। वह (आदित्यनाथ) बीजेपी के सदस्य नहीं थे, बल्कि किसी और पार्टी के सदस्य थे। तो, इन घुसपैठियों को कब हटाया जाएगा।”

रायबरेली में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा, “अगर हम राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों पर गौर करें तो साफ पता चलता है कि दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार इसी सरकार में हुए हैं। हाल ही में हमने देखा कि वाल्मीकि समुदाय के एक युवक की हत्या कर दी गई। दलितों और पिछड़े समुदायों के साथ बड़े पैमाने पर अन्याय हो रहा है।”


उन्होंने कहा कि सरकार के ‘कतई बर्दाश्त न करने’ के दावे का जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं दिख रहा है। पुलिस राजनीतिक विरोधियों पर झूठे मामले दर्ज करने में व्यस्त है। अखिलेश यादव ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े खुद भारतीय जनता पार्टी सरकार के हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, “बीजेपी अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है और मुख्यमंत्री सफेद मेज पर बैठकर काला झूठ बोलते हैं। उसी सफेद मेज पर जिस पर वह लोगों से मिलते हैं।”

अखिलेश यादव ने कहा, “सच्चाई यह है कि सबसे ज्यादा उत्पीड़न और ऐसी ही अन्य गंभीर घटनाएं उत्तर प्रदेश में हो रही हैं। भ्रष्टाचार की सारी हदें टूट चुकी हैं। भ्रष्टाचार हर विभाग में है।”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर एनकाउंटर से कानून-व्यवस्था ठीक हो सकती, तो हालात बहुत पहले ही सुधर गए होते। सरकार ने अपने राजनीतिक हितों को साधने वाले अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी है।

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि “यह पार्क (लोहिया पार्क) नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के समय बना था। इस सरकार में सिर्फ काम रोकने या उसे बर्बाद करने की कोशिश हो रही है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia