मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार, सपा के अजीत प्रसाद से होगा मुकाबला

लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से जीत दर्ज करने के बाद सपा नेता अवधेश प्रसाद के मिल्कीपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के कारण यह सीट खाली हो गई थी। बीजेपी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत के जरिए लोकसभा चुनाव में मिली हार की भरपाई करना चाहती है।

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार, सपा के अजीत प्रसाद से होगा मुकाबला
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार, सपा के अजीत प्रसाद से होगा मुकाबला
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने यहां से चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव हेतु चंद्रभान पासवान के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

यहां चंद्रभान पासवान का मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद से होगा। अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित होगा। इससे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया था कि उपचुनाव की निर्वाचन की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी, जिसके बाद नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।


जिलाधिकारी के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी। वहीं, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तय की गई है। इसके बाद 5 फरवरी को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 8 फरवरी को होगी। निर्वाचन प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। आयोग के निर्देश के मुताबिक चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।

2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें अयोध्या संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया था। इसमें भी अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की। इसके बाद मिल्कीपुर सीट से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। इससे यह सीट खाली हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत के जरिए लोकसभा चुनाव में मिली हार की भरपाई करने की कोशिश कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia