BJP मिल्कीपुर उपचुनाव में बेईमानी पर उतारू, सरकार के दबाव में प्रशासन सपा को हराना चाहता है: अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी बेईमान और झूठी पार्टी है। बीजेपी लोकतंत्र और संविधान दोनों का तिरस्कार कर रही है। बीजेपी सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे और फर्जी मुकदमे लगवाकर उन्हें परेशान कर रही है। बीजेपी सरकार का रवैया तानाशाहीपूर्ण है।

अखिलेश बोले- BJP मिल्कीपुर उपचुनाव में बेईमानी पर उतारू, सरकार के दबाव में प्रशासन सपा को हराना चाहता है
अखिलेश बोले- BJP मिल्कीपुर उपचुनाव में बेईमानी पर उतारू, सरकार के दबाव में प्रशासन सपा को हराना चाहता है
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बेईमानी पर उतारू है। उन्होंने दावा किया कि सरकार के दबाव में प्रशासन समाजवादी पार्टी को हराना चाहता है।

सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार मिल्कीपुर में हर तरह की साजिश कर रही है और प्रशासन द्वारा कोटेदारों और प्रधानों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया, ‘‘मिल्कीपुर में जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। जनता समाजवादी पार्टी को जिताने को तैयार है, लेकिन सरकार के दबाव में प्रशासन समाजवादी पार्टी को हराना चाहता है।’’


अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी सबसे बड़ी बेईमान और झूठी पार्टी है। बीजेपी लोकतंत्र और संविधान दोनो का तिरस्कार कर रही है। बीजेपी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे और फर्जी मुकदमे लगवाकर उन्हें परेशान कर रही है। बीजेपी सरकार का रवैया तानाशाहीपूर्ण है।’’

सपा प्रमुख ने अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या का मामला उठाते हुए कहा, ‘‘दलित बेटी के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद समेत पूरी पार्टी आहत है। पर, भाजपा सरकार में पीडीए के साथ अन्याय, अत्याचार हो रहा है। न्याय नहीं मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि जनता बेहद दुःखी है और लोगों में बीजेपी की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश है।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia