महाराष्ट्र में ‘भाषाई आपातकाल’ लगा रही है बीजेपी, भाषा के बहाने लोगों को बांटने की कर रही है कोशिश: उद्धव ठाकरे

मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को हिंदी पढ़ाने के आदेश पर जारी विवाद के बीच ठाकरे ने कहा कि हम किसी भाषा का विरोध या उससे नफरत नहीं करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी भी भाषा को थोपने की अनुमति देंगे।

महाराष्ट्र में ‘भाषाई आपातकाल’ लगा रही है बीजेपी, भाषा के बहाने लोगों को बांटने की कर रही है कोशिश: उद्धव ठाकरे
i
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के स्कूलों में हिंदी पढ़ाने के आदेश पर छिड़े विवाद के बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी भाषा के आधार पर लोगों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है और महाराष्ट्र में ‘भाषाई आपातकाल’ लगा रही है। साथ ही ठाकरे ने हिंदी मुद्दे पर 7 जुलाई को आजाद मैदान में सभा का भी ऐलान किया।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी हिंदी के विरोध में नहीं है, लेकिन मुख्य रूप से मराठी भाषी राज्य में हिंदी भाषा को थोपे जाने के खिलाफ जरूर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी भाषा के आधार पर लोगों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है।


मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को हिंदी पढ़ाने के आदेश पर जारी विवाद के बीच ठाकरे ने कहा, ‘‘हम किसी भाषा का विरोध या उससे नफरत नहीं करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी भी भाषा को थोपने की अनुमति देंगे।’’

उन्होंने अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया, ‘‘बीजेपी भाषा के आधार पर लोगों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है।’’ ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी का गुप्त एजेंडा हिंदी को थोपने का है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया, ‘‘सत्तारूढ़ पार्टी भाषाई आपातकाल लगा रही है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia