बीजेपी वह माचिस है जिसने मणिपुर को जला दिया, संवैधानिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते PM मोदी: खड़गे
खड़गे ने कहा, ‘‘हम पूरी जिम्मेदारी के साथ दोहरा रहे हैं कि 250 से अधिक निर्दोष लोगों की मौत और 60,000 लोगों के विस्थापित होने के साथ खूबसूरत सीमावर्ती राज्य को तनाव में बनाए रखने में बीजेपी के कुछ निहित स्वार्थ हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वह माचिस है जिसने पूर्वोत्तर के इस प्रदेश को जला दिया।
खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी, आपकी मणिपुर की आखिरी यात्रा जनवरी, 2022 में बीजेपी के लिए वोट मांगने को लेकर थी। 3 मई 2023 को राज्य में हिंसा भड़क उठी। 600 से अधिक दिन बीत चुके हैं और खबरों से अब पता चला है कि राज्य में गांव के गांव मिटा दिए गए हैं।’’
उन्होंने कहा कि हाल में ताजा हिंसा तब देखी गई जब भीड़ ने कांगपोकपी जिले में पुलिस अधीक्षक पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप वह घायल हो गए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आपके (मोदी) अक्षम और बेशर्म मुख्यमंत्री (बीरेन सिंह) ने खेद व्यक्त किया है, लेकिन राज्य में आपकी अनुपस्थिति को आसानी से उजागर भी कर दिया है।’’
खड़गे ने कहा, ‘‘हम पूरी जिम्मेदारी के साथ दोहरा रहे हैं कि 250 से अधिक निर्दोष लोगों की मौत और 60,000 लोगों के विस्थापित होने के साथ खूबसूरत सीमावर्ती राज्य को तनाव में बनाए रखने में बीजेपी के कुछ निहित स्वार्थ हैं।’’
उन्होंने कहा कि लोग अभी भी 20 महीने से शिविरों में रह रहे हैं, यहां तक कि उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करना केंद्र तथा राज्य सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
खड़गे ने कहा, ‘‘बीते 6 दिसंबर को मणिपुर में ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों ने आपसे 3 विशिष्ट और सरल अनुरोध किए थे... 2024 समाप्त होने से पहले मणिपुर का दौरा करें, अपने आप को सीधे तौर पर मणिपुर के मामले में शामिल करें।’’
उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री इन मांगों में से कुछ भी करते हैं, तो भी वह राजधर्म का पालन न करने की संवैधानिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते।
खड़गे ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी वह माचिस है जिसने मणिपुर को जला दिया।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia