लोकसभा चुनाव से BJP नेता सुशील मोदी ने किया किनारा, कहा- कैंसर से जूझ रहा हूं, कुछ कर नहीं पाऊंगा

सुशील मोदी ने कहा कि पिछले छह माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उन्हें छह महीने पहले कैंसर का पता चला था और वह पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में भाग नहीं ले सकेंगे। बता दें कि सुशील मोदी को पहले बीजेपी ने राज्य के लिए अपने स्टार प्रचारकों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया था और उन्हें अपनी चुनाव घोषणापत्र समिति का सदस्य भी नामित किया था।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पिछले छह माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।’’

खुद के कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा करने के बाद सुशील मोदी बुधवार देर शाम पटना पहुंचे। उन्हें व्हीलचेयर पर पटना हवाईअड्डे के निकास द्वार से बाहर आते देखा गया।

सुशील मोदी के खुलासे के बाद वरिष्ठ बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता माननीय सुशील कुमार मोदी जी के स्वास्थ्य को लेकर आई ख़बर से स्तब्ध हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द पूर्णतः स्वस्थ और सक्रिय हों ताकि उनके अनुभव, समाज और शासन को लेकर उनकी गहरी समझ का लाभ मुझ जैसे पार्टी के अनगिनत कार्यकर्ताओं को सदैव मिलता रहे।’’


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन सामाजिक कल्याण में समर्पित करने वाले साथी सुशील जी को हुई गम्भीर बिमारी दुखद है, ईश्वर से कामना है कि आप जल्द इस बीमारी से उबरकर पूर्ण स्वस्थ हो जाएं। बिहार की आर्थिक उन्नति में आपके और अधिक योगदान के लिए बिहार आशान्वित है।’’

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भाई सुशील मोदी की स्वास्थ्य संबंधित खबर सुन हैरान और दुखी हूं। 50 वर्षों से उन्हें जानता हूं, वह जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के धनी हैं। परमपिता से उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन एवं जनसेवा में सक्रिय हों ताकि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का सबको फायदा मिलते रहे।’’

सुशील मोदी का राजनीतिक करियर पटना विश्वविद्यालय में एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुआ। वह 1973 में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव बने। अपने तीन दशकों से अधिक के राजनीतिक करियर के दौरान सुशील कुमार मोदी ने विधायक, एमएलसी और लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्होंने 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia