‘वोट चोरी’ पकड़े जाने के कारण बीजेपी नेता उछल रहे हैं, हिंदुस्तान वोट-चोरों को पहचान चुका हैः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले समय में महाराष्ट्र, हरियाणा और दूसरे राज्यों में बीजेपी और नरेन्द्र मोदी की ‘वोट चोरी’ दिखाने जा रहे हैं, इसलिए बीजेपी के नेता उछल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हिंदुस्तान इनकी सच्चाई को समझेगा और अपने मन की बात मोदी को बताएगा।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान सीवान में एक सभा को संबोधित करते हुए ‘वोट चोरी’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश अब सच्चाई समझेगा और प्रधानमंत्री को अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ‘वोट चोरी’ पकड़े जाने के कारण बीजेपी के नेता ‘उछल’ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम और भी राज्यों में वोट चोरी के खुलासे करेंगे। हिंदुस्तान अब वोट-चोरों को पहचान चुका है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी ‘वोट चोरी’ करके चुनाव जीतते हैं, लेकिन इन्हें पता लग गया है कि बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वोट गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को अधिकार देता है, जिससे छीनने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान पर आक्रमण है। उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सुन लीजिए, हम संविधान पर आक्रमण नहीं होने देंगे।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘आने वाले समय में महाराष्ट्र, हरियाणा और दूसरे राज्यों में बीजेपी और नरेन्द्र मोदी की ‘वोट चोरी’ दिखाने जा रहे हैं, इसलिए बीजेपी के नेता उछल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब हिंदुस्तान इनकी सच्चाई को समझेगा, सुनेगा और फिर अपने मन की बात नरेन्द्र मोदी को बताएगा।’’
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग संविधान को खत्म करना और लोकतंत्र की जगह ‘राजतंत्र’ लाना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ‘बड़का डरपोक’ लोगों की पार्टी है और ये लोग दुष्प्रचार फैला रहे हैं, लेकिन कोई बिहारी इनके दुष्प्रचार में फंसने वाले नहीं हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ के ‘मैन्युफैक्चरर’ ‘होलसेलर’ और ‘डिस्ट्रीब्यूटर’ हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ‘नकलची सरकार’ है। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वे बीजेपी के ‘हिंदू-मुस्लिम’ वाले एजेंडे में नहीं पड़ें।
बिहार में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का शुक्रवार को 13वां दिन था। 13वें दिन की यात्रा शुक्रवार सुबह बेतिया (पश्चिम चंपारण) से शुरू हुई और दोपहर के समय गोपालगंज में दाखिल हुई। इसके बाद यह शाम के समय सीवान पहुंची। यात्रा में शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस सिद्दारमैया, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेता एनी राजा भी शामिल हुईं। एनी राजा पिछले साल लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई 16 दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा एक सितंबर को पटना में ‘‘विशाल पैदल मार्च’’ के साथ समाप्त होगी। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यह यात्रा अब तक रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान से होकर गुजर चुकी है। अब यह यात्रा सारण, भोजपुर, पटना गुजरेगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia