यूपी में फिर दिखी बीजेपी नेता की गुंडागर्दी, युवक से सड़क पर रगड़वाई नाक, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार

घटना को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई सत्ता के अहंकार में चूर होकर किसी को भी अपमानित करने से नहीं चूकते हैं। भाजपाई न भूलें, एक न एक दिन हर दंभ का अंत होता है।

यूपी में फिर दिखी बीजेपी नेता की गुंडागर्दी, युवक से सड़क पर रगड़वाई नाक, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीच सड़क पर पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी सामने आई है। मामला मेरठ जिले का है, जहां बीजेपी नेता विकुल चपराणा ने बीच बाजार दो युवकों से गालीगलौज करने के बाद एक युवक से सड़क पर नाक रगड़वाकर छोड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, उस पर जमानती धाराएं लगाई गई हैं।

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने कहा, इस वीडियो में भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा ये शख्स बीजेपी नेता विकुल चपराणा है। सड़क पर कार को लेकर हुई छोटी सी नोक-झोंक में नेता जी इतना भड़क गए कि सामने वाले व्यक्ति को गंदी-गंदी गालियां दी, जमीन पर नाक रगड़वाई, घुटनों के बल लिटाकर माफी मंगवाई। विकुल चपराणा ने ये पूरा तमाशा यूपी पुलिस के सामने किया और अपना रौब झाड़ने के लिए बड़े-बड़े नाम भी गिनाए। यही बीजेपी का असली चेहरा है- जहां नेता खुद को राजा और आम जनता को कीड़े-मकोड़ों की तरह समझता है। इस गुंडे की गिरफ्तारी होनी चाहिए।


घटना को लेकर अन्य विपक्षी दलों ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर कहा, “भाजपाई सत्ता के अहंकार में चूर होकर किसी को भी अपमानित करने से नहीं चूकते हैं। भाजपाई न भूलें, एक न एक दिन हर दंभ का अंत होता है।”

वहीं, पुलिस ने बताया कि घटना 19 अक्टूबर की रात मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी इलाके में हुई थी। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा अपने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों को धमकाते और उनकी कार के शीशे तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता और सड़क पर सिर झुकाकर नाक रगड़ता दिखाई दे रहा है जबकि बीजेपी नेता उसे गालियां दे रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के दफ्तर के नीचे पार्किंग विवाद के दौरान हुई। घटना के समय पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने आरोपियों को रोकने का प्रयास नहीं किया। एसपी (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर संज्ञान लिया गया और जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।


उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी विकुल चपराणा को गिरफ्तार कर लिया गया।मेडिकल थाना प्रभारी शीलेष कुमार के अनुसार, शिकायत पीड़ित युवक सत्यम रस्तोगी के भाई आदित्य रस्तोगी ने दर्ज कराई थी और घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

वहीं, विवाद बढ़ने पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने स्थानीय मीडिया से कहा कि उनका इस विवाद से कोई संबंध नहीं है। बीजेपी जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने घटना को लेकर बताया, “वीडियो हमारे संज्ञान में आया है, पार्टी इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं करती। मामले की जानकारी प्रदेश और क्षेत्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia