बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने ट्रंप को लेकर की गई पोस्ट हटाई, पार्टी अध्यक्ष का फोन आने पर खेद भी जताया
कंगना ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे फोन किया और मुझसे उस ट्वीट को हटाने के लिए कहा, जिसमें मैंने ट्रंप द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में विनिर्माण न करने के लिए कहने के बारे में टिप्पणी की थी। मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का अफसोस है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई अपनी पोस्ट हटा दी है और सोशल मीडिया पर अपनी निजी राय साझा करने पर उन्हें खेद है। रनौत ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आने के बाद उन्होंने यह पोस्ट हटा दी।
कंगना रनौत ने कहा, “आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने मुझे फोन किया और मुझसे उस ट्वीट को हटाने के लिए कहा, जिसमें मैंने ट्रंप द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में विनिर्माण न करने के लिए कहने के बारे में टिप्पणी की थी।” बीजेपी सांसद ने ‘एक्स’ पर लिखा, "मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का अफसोस है, निर्देशों के अनुसार मैंने इस पोस्ट को तुरंत इंस्टाग्राम से भी हटा दिया।"
खाड़ी क्षेत्र की अपनी चार-दिवसीय यात्रा के तहत ट्रंप ने गुरुवार को कतर में कहा कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वह नहीं चाहते कि वह भारत में आईफोन बनाएं। ट्रंप के इस बयान के बाद मोदी सरकार एक बार फिर बैकफुट पर है। इससे पहले ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा कर सरकार की किरकिरी करा चुके हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आज दोहा में कहा कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वह नहीं चाहते कि वह भारत में आईफोन बनाएं। ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने कुक से कहा कि मेरे मित्र, मैं आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार कर रहा हूं। आप 500 अरब डॉलर लेकर आ रहे हैं, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप भारत में विनिर्माण कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में विनिर्माण करें। यदि आप भारत का ख्याल रखना चाहते हैं तो आप भारत में विनिर्माण कर सकते हैं...क्योंकि भारत दुनिया में सबसे अधिक शुल्क वाले देशों में से एक है इसलिए भारत में बिक्री करना बहुत कठिन है।
ट्रंप के इस ताजा दावे पर चुप्पी के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्रंप के इस दावे पर पूछ कि मोदी सरकार कहां है, क्या प्रधानमंत्री इस बयान की निंदा करेंगे?कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, मैंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से साफ कह दिया है- भारत में आईफोन ना बनाएं। ये बात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कतर में कह रहे हैं। मोदी सरकार कहां है, क्या प्रधानमंत्री इस बयान की निंदा करेंगे? पहले ट्रंप ने हमारी संप्रभुता पर हमला किया। ये तक कहा कि व्यापार के लिए भारत ने सीजफायर कर दिया और अब हमारे निवेश पर भी आंख गड़ाए बैठे हैं। मोदी सरकार को इस पर बयान जारी कर स्थिति साफ करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस ने एप्पल को भारत में रोकने के ट्रंप के दावे पर सरकार को घेरा, पूछा- क्या पीएम मोदी इसकी निंदा करेंगे?
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia