दिल्ली में अब बीजेपी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार, राजा इकबाल सिंह बने नए मेयर, आप बोली- अब नहीं चलेगी बहानेबाजी

एमसीडी में बीजेपी का मेयर बनने पर 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जान ले कि अब चार इंजन की सरकार में कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, कोई बयानबाजी नहीं चलेगी। अब तो काम करके दिखाना पड़ेगा। जनता एक महीने में सब जान जाएगी।

दिल्ली में अब बीजेपी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार, राजा इकबाल सिंह बने नए मेयर, आप बोली- अब नहीं चलेगी बहानेबाजी
दिल्ली में अब बीजेपी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार, राजा इकबाल सिंह बने नए मेयर, आप बोली- अब नहीं चलेगी बहानेबाजी
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार बन गई है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में बीजेपी के उम्मीदवार राजा इकबाल शुक्रवार को नए मेयर चुने गए। बीजेपी के ही जयभगवान यादव डिप्टी मेयर चुने गए हैं। मेयर चुनाव में बीजेपी के राजा इकबाल को 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप को मात्र आठ वोट प्राप्त हुए। आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। मेयर चुनाव में 142 सदस्यों ने मतदान किया।

राजा इकबाल के मेयर बनने के साथ ही अब दिल्ली में बीजेपी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार काबिज हो गई है। केंद्र और विधानसभा में पहले से बीजेपी की सरकारें हैं। अब मेयर और डिप्टी मेयर की सीट पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया है। बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी। इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भी उसने पूर्ण बहुमत हासिल कर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार बनाई।


बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजा इकबाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है और अब पार्टी पर शहर की समस्याओं को सुलझाने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्थायी समिति के चुनाव जल्द ही कराए जाएंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने महापौर चुनाव का बहिष्कार करते हुए कहा कि अब बीजेपी को बिना किसी बहाने के दिल्ली में काम करना होगा। पिछले चुनाव में 'आप' के महेश कुमार खिंची ने महज तीन वोटों से जीत हासिल कर महापौर पद संभाला था।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में बीजेपी का मेयर बनने पर 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "तमाम हथकंडे और जोड़तोड़ के बाद भी 250 पार्षदों की एमसीडी में बीजेपी के पास सिर्फ 117 पार्षद हैं। 238 पार्षदों के हाउस में बहुमत का आंकड़ा 120 का बनता है। बीजेपी जान ले कि अब चार इंजन की सरकार में कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, कोई बयानबाजी नहीं चलेगी। अब तो काम करके दिखाना पड़ेगा। जनता एक महीने में सब जान जाएगी।"


इससे पहले 'आप' ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया था। पार्टी नेताओं का कहना था कि उसने बीजेपी को बिना खरीद-फरोख्त 'ट्रिपल इंजन' वाली सरकार बनाने का मौका दिया है और अब उसे बिना बहाने जनता से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए। इससे पहले दिल्ली की मेयर रहीं 'आप' नेता डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी के परिसीमन से लेकर चुनाव प्रक्रिया तक में अलोकतांत्रिक तरीके अपनाए। इसके बावजूद दिसंबर 2022 में जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में केंद्र, राज्य और एमसीडी तीनों जगह बीजेपी की सरकार है। ऐसे में उसे अब कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए और जनता से किए हर वादे को पूरा करना चाहिए। आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका रचनात्मक रूप से निभाएगी और बीजेपी को उसकी जिम्मेदारियां याद दिलाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia