'UP में हो रहे हर गैर कानूनी काम में BJP के लोगों का हाथ', अखिलेश यादव ने कफ सिरप, किसान, SIR और गंगा पर घेरा

अखिलेश यादव ने पूछा कि पहले तो बुलडोजर से न्याय मिलता था लेकिन अब बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘बुलडोजर इसलिए नहीं चल रहा है क्योंकि कफ सिरप के मामले में सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के सजातीय लोग शामिल हैं।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जितने भी गैर कानूनी काम हो रहे हैं, उन सबमें बीजेपी के लोगों का हाथ है।

सपा अध्यक्ष बुधवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में गौतमबुद्ध नगर पहुंचे जहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि विपक्ष की सक्रियता से बीजेपी की नींद हराम है।

कफ सिरप मामले पर घेरा

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘जब से कफ सिरप वाला मामला आया है, बुलडोजर का चालक चाबी लेकर और बुलडोजर छोड़कर भाग गया है। अब मुख्यमंत्री के पास ना चालक है ना चाबी है।’’

'अब बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है?'

अखिलेश यादव ने पूछा कि पहले तो बुलडोजर से न्याय मिलता था लेकिन अब बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘बुलडोजर इसलिए नहीं चल रहा है क्योंकि कफ सिरप के मामले में सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के सजातीय लोग शामिल हैं, जिससे जांच कराई जा रही है वह भी उनके सजातीय हैं। एसटीएफ के लोग भी कफ सिरप मामले में शामिल थे। इसलिए जब से भाजपा वालों के नाम आए हैं तब से बुलडोजर का चालक चाबी लेकर भाग गया है।’’


'एसआईआर पर बीजेपी सरकार को घेरा'

घुसपैठ और बांग्लादेशियों को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि कोई भी घुसपैठिया नहीं है। अगर बीजेपी सरकार के 11 साल के बाद भी घुसपैठिए ढूंढे जा रहे हैं तो सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

सपा प्रमुख ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की भी आलोचना की। पार्टी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह (बीजेपी वाले) एसआईआर के बहाने एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) कर रहे हैं, अभी उनको निकाल रहे हैं, बाद में हम पीडीए वालों को निकालेंगे।’’

फिल्म सिटी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें फिल्म सिटी की क्या जरूरत है क्योंकि बीजेपी सरकार में पहले से ही कई ‘कलाकार’ मौजूद हैं।

'बीजेपी राष्ट्रवादी पार्टी नहीं बल्कि राष्ट्र विवाद पार्टी है'

उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी पार्टी नहीं बल्कि राष्ट्र विवाद पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘‘वंदे मातरम्, इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद का नारा देकर भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस सहित देश के बड़े-बड़े क्रांतिकारियों ने आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि इनको लेकर भाजपा हर जगह विवाद ढूंढ़ती है। यह राष्ट्रवादी नहीं राष्ट्र विवाद पार्टी है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि ग्रेटर नोएडा की गंदगी नदियों के माध्यम से कन्नौज और फिर गंगा में मिलती है।


'गंगा तो अब तक साफ नहीं हुई'

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री गंगा नदी को साफ करना चाहते थे लेकिन गंगा तो अब तक साफ नहीं हुई, पर उत्तर प्रदेश का बजट जरूर ‘साफ’ हो गया है।

'किसानों के मुद्दों पर घेरा'

किसानों के मुद्दों पर अखिलेश यादव ने वादा किया अगर प्रदेश में उनकी सरकार आई तो नोएडा के किसानों के साथ हुए अन्याय, उनकी समस्याओं को दूर किया जाएग और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा तथा उनकी सभी समस्याएं दूर की जाएंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia