बिहार चुनाव के लिए BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए ‘संकल्प पत्र’ में पार्टी ने जनता से किए कौन-कौन से वादे

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वह आने वाले 1 साल में राज्य के सभी प्रकार के विद्यालय, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों को नियुक्त करेगी। साथ ही बिहार को नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब के रूप में विकसित करेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी कर दिया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री निर्माला सीतारमण ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर पार्टी के दूसरे बड़े नेता मौजूद थे। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रेस से बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार बिहार में आई तो हर आदमी को कोरोना का टीका मुफ्त में दिया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने कहा, “भारत में कम से कम 3 वैक्सीन उत्पादन की कगार पर आ गए हैं। अगर वैज्ञानिक बोलते हैं कि वैक्सीन ठीक है और उत्पादन कर सकते हैं तो हम बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए तैयार हैं। देश में वैक्सीन का उत्पादन उस स्तर पर होगा जिससे बिहार में सबको मुफ्त में वैक्सीन मिल सके।”


सीतारमण ने कहा, “मैं राज्य के सभी लोगों से एनडीए को वोट देने और जीतने की अपील करती हूं। नीतीश कुमार अगले 5 साल तक के लिए बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। बिहार, भारत का एक प्रगतिशील और विकसित राज्य बन जाएगा।”

बिहार की जनता से अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने ये वादे किए हैं:

  • बिहार के लोगों को कोरोना का टीका निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
  • बिहार में मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराएंगे।
  • आने वाले 1 साल में राज्य के सभी प्रकार के विद्यालय, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे।
  • बिहार को नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब के रूप में विकसित करेंगे, अगले 5 वर्षों में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।
  • स्वयं सहायता समूहों और माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं के माध्यम एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगें।
  • 10 हजार चिकित्सक, 50 हजार पैरामेडिकल कर्मियों समेत राज्य में कुल 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे।
  • प्रधानमंत्री जी द्वारा दरभंगा, बिहार को दिए दूसरे 'एम्स' का संचालन 2024 तक सुनिश्चित करेंगे।
  • धान और गेंहू के बाद अब दलहन की भी खरीद MSP की निर्धारित दरों पर करेंगे।
  • बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में और 30 लाख लोगों को वर्ष 2022 तक पक्के मकान देंगे।
  • दुग्ध उत्पादन को लेकर को-ऑपरेटिव तथा कोम्फेड को प्रोत्साहित करेंगे।
  • प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निजी निवेश के लिए सुगमता प्रदान कर 2 सालों में निजी तथा कोम्फेड पर आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे।
  • अगले 2 वर्षों में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों के उत्पादन में राज्य को देश का नम्बर 1 राज्य बनाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Oct 2020, 12:07 PM