BJP दिल्ली में रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगी! आतिशी ने किया दावा
हाल में रमेश बिधुड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर घटिया टिप्पणी की थी, जिस पर बवाल मचने पर उन्होंने खेद जताकर मामले को खत्म करने की कोशिश की थी। लेकिन इसके बाद बिधुड़ी ने आप नेता और सीएम आतिशी पर घटिया टिप्पणी कर फिर नए विवाद को जन्म दे दिया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को ‘भरोसेमंद’ सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने विवादित नेता रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने का फैसला किया है। आतिशी ने कहा कि यह बिधूड़ी को उनकी पार्टी का सबसे ‘अधिक गाली-गलौज करने वाला’ नेता होने का ‘इनाम’ है।
आतिशी दिल्ली की कालकाजी सीट से फिर निर्वाचित होने के लिए विधानसभा चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है। आतिशी ने प्रेसवार्ता में दावा किया, ‘‘भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि गाली-गलौज पार्टी ने फैसला किया है कि पार्टी के सबसे अधिक गाली-गलौज करने वाले नेता रमेश बिधूड़ी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।’’
आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो समेत आप नेताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं द्वारा उन्हें निरंतर विवादित टिप्पणी से निशाना बनाए जाने को लेकर बीजेपी को ‘गाली-गलौज’ पार्टी की संज्ञा दी है। बिधूड़ी हाल में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आतिशी के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी कर विवादों में घिर गए। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे।
हाल में रमेश बिधुड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर घटिया टिप्पणी की थी, जिस पर चौतरफा बवाल मचने के बाद उन्होंने खेद जताकर मामले को खत्म करने की कोशिश की थी। लेकिन खेद के दूसरे ही दिन बिधुड़ी ने आप नेता और सीएम आतिशी पर घटिया टिप्पणी करते हुए फिर नए विवाद को जन्म दे दिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia