'किसानों के जीवन को खतरे में डाल रहा बीजेपी का अहंकार', कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला

विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ छह महीने के आंदोलन के पूरा होने पर किसानों के देशव्यापी विरोध से पहले, कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी का अहंकार किसानों के जीवन को खतरे में डाल रहा है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

आईएएनएस

विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ छह महीने के आंदोलन के पूरा होने पर किसानों के देशव्यापी विरोध से पहले, कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी का अहंकार किसानों के जीवन को खतरे में डाल रहा है।

उन्होंने कहा ''बीजेपी सरकार एक कलम के झटके से किसानों के संकट को हल कर सकती है। केवल कठिनाई बीजेपी सरकार का अहंकार है । किसानों की गारंटीकृत आय एमएसपी छीनने और निजी खिलाड़ियों को किसानों के शोषण के लिए खुला लाइसेंस देने की जिद, अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता से बड़ी और मजबूत है । हमें किसानों की आजीविका और स्वास्थ्य की रक्षा करनी चाहिए।''


कांग्रेस के नेतृत्व में बारह विपक्षी दलों ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन के छह महीने पूरे होने के अवसर पर 26 मई को देशव्यापी विरोध के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा दिए गए आह्वान को अपना समर्थन दिया है।

किसान नेताओं ने बुधवार को देशव्यापी विरोध का भी आह्वान किया था और सभी देशवासियों से अपील की थी कि वे अपने घरों और वाहनों पर काला झंडा लगाएं और मोदी सरकार का पुतला भी जलाएं। दिल्ली की सीमा पर छह महीने और केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर एसकेएम ने मोदी सरकार के विरोध में इस दिन काले झंडे लगाने का फैसला किया है।



कई ट्रेड यूनियन, छात्र संगठन और लोकतांत्रिक समूह किसानों के विरोध का खुलकर समर्थन करते रहे हैं। किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia