मुसलमानों के लिए बीजेपी की 'चिंता' जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के कुछ घंटों बाद मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी विधेयक पर बीजेपी के कपटपूर्ण रुख और जमीन छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को देने की उसकी चाल का विरोध करती है।

मुसलमानों के लिए बीजेपी की 'चिंता' जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी: उद्धव ठाकरे
मुसलमानों के लिए बीजेपी की 'चिंता' जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी: उद्धव ठाकरे
user

नवजीवन डेस्क

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वक्फ विधेयक को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगियों द्वारा मुसलमानों के लिए दिखाई गई चिंता पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना तक को शर्मिंदा कर देगी।

उद्धव ठाकरे ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के कुछ घंटों बाद मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी विधेयक पर बीजेपी के कपटपूर्ण रुख और जमीन छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को देने की उसकी चाल का विरोध करती है। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने केंद्र में तीसरी बार जीत हासिल की है और चीजें सहीं हैं, फिर भी वह हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को उठा रही है।


उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को चुनौती दी कि अगर वह मुसलमानों को नापसंद करती है तो अपने झंडे से हरा रंग हटा ले। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश को अमेरिकी शुल्क के आसन्न खतरे और इसे कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताना चाहिए था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia