अमित शाह की टिप्पणी के बाद BJP का नकाब उतरा, पूरी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए: सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि संसद भवन के मकर द्वार पर गुरुवार को जो कुछ हुआ वो बीजेपी का एक नाटक था ताकि अमित शाह के बयान से ध्यान भटकाया जा सके। पायलट ने कहा कि धक्का-मुक्की की कथित घटना का वीडियो फुटेज जारी नहीं किया जा रहा है क्योंकि सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नकाब उतर गया है क्योंकि अब यह बात खुलकर सामने आ गई है कि सत्तारूढ़ दल संविधान निर्माता के बारे में क्या भावना रखता है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर पूरी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए।
सचिन पायलट ने कहा कि संसद भवन के मकर द्वार पर गुरुवार को जो कुछ हुआ वो बीजेपी का एक नाटक था ताकि अमित शाह के बयान से ध्यान भटकाया जा सके। पायलट ने कहा कि धक्का-मुक्की की कथित घटना का वीडियो फुटेज जारी नहीं किया जा रहा है क्योंकि सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
सचिन पायलट ने कहा कि अब बीजेपी के चेहरे से नकाब उतर चुका है और यह बात सामने आ चुकी है कि सत्तारूढ़ पार्टी की बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में क्या भावना है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी द्वारा संविधान निर्माता आंबेडकर के अपमान से पूरे देश में आक्रोश है। अमित शाह और पूरी पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
इस मामले पर आज राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी और लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई ने संसद परिसर की घटना पर प्रेस कांफ्रेंस कर संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ की घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी करने और उसकी ओर से मामले में पुलिस में की गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। तिवारी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस सत्र के दौरान जो कुछ किया, वो फासीवाद का उदाहरण है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia