BJP के नारे दम तोड़ रहे हैं, जनता ने जमीनी हकीकत से अवगत करा दिया: हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर जाति और धर्म के आधार पर विभाजनकारी हथकंडे अपनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास दिखाने के लिए न कोई काम है और न कोई मुद्दा है और वह केवल लोगों को "जाति और धर्म के आधार पर लड़ाना" चाहती है।

BJP के नारे दम तोड़ रहे हैं, जनता ने जमीनी हकीकत से अवगत करा दिया: हुड्डा
BJP के नारे दम तोड़ रहे हैं, जनता ने जमीनी हकीकत से अवगत करा दिया: हुड्डा
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बुधवार को कहा कि बीजेपी के नारे अब दम तोड़ रहे हैं और जनता पार्टी को जमीनी हकीकत से अवगत करा रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने बीजेपी को आईना दिखा दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर जाति और धर्म के आधार पर विभाजनकारी हथकंडे अपनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास दिखाने के लिए न कोई काम है और न कोई मुद्दा है और वह केवल लोगों को "जाति और धर्म के आधार पर लड़ाना" चाहती है।


हुड्डा ने रोहतक में कहा कि देश की जनता ने बीजेपी को आईना दिखा दिया है, क्योंकि उसने दावा किया था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतेगा। उन्होंने कहा कि चुनावी सफलता केवल नारों से नहीं बल्कि कड़ी मेहनत से हासिल होती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नारे कमजोर पड़ रहे हैं और जनता उन्हें जमीनी हकीकत से अवगत करा रही है।

साल 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार कांग्रेस इनमें से पांच सीट जीतने में कामयाब रही है। कांग्रेस के मत प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है, जो 2019 के 28.42 प्रतिशत से बढ़कर 43.67 प्रतिशत हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia