'पूरी तरह नाकाम हो चुकी है बीजेपी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार', अखिलेश यादव का BJP पर हमला

अखिलेश यादव ने एक बयान में दावा किया कि बीजेपी सरकार का भ्रष्टाचार और लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव और अन्य परेशानियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि केन्द्र, प्रदेश और नगर निकायों में काबिज सत्तारूढ़ दल की 'ट्रिपल इंजन' सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है।

अखिलेश यादव ने एक बयान में दावा किया कि बीजेपी सरकार का भ्रष्टाचार और लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होते ही नगरों का बुरा हाल हो गया है, नाले उफान पर हैं, सड़कों में गड्ढे हो रहे हैं, नालियां जाम हो रही हैं और बरसात का पानी जगह-जगह जमा हो रहा है।


समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और शहरों में गंदगी और कूड़े का अम्बार लगा है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की “ट्रिपल इंजन’ सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, ''केन्द्र और प्रदेश की सरकार के साथ ही नगर निकायों में जहां बीजेपी वर्षों से काबिज है, वहां बुरा हाल है। काशी, गोरखपुर, लखनऊ से लेकर कानपुर, झांसी तक हर जगह एक जैसी स्थिति है। वर्षों से नगर निगमों पर काबिज बीजेपी लोगों को मूलभूत सुविधाएं और साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं दे पा रही है। नालों और नालियों की सफाई के बजट का बंदरबांट हो रहा है। सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।''

उन्होंने कहा, ''सरकार बारिश को गंभीरता से ले। सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश में बीजेपी की ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार के स्मार्टसिटी, गड्ढा मुक्त सड़कें और जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर किए जा रहे सारे दावे नाकाम हो चुके हैं। बीजेपी सरकार ने नौ साल में जमीन पर कोई काम नहीं किया। इनका विकास जमीन पर नहीं है सिर्फ कागजों पर है।''

अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने समाज में नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं किया है तथा जनता के बीच भाजपा की सच्चाई सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता हमेशा के लिए बीजेपी की विदाई कर देगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia