पंजाब के लुधियाना कोर्ट के बाहर धमाका, एक घायल, मौके पर पुलिस बल, मचा हड़कंप

हादसे में एक सफाई कर्मी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी के पैर में कांच लग गया है। जिसके बाद इसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लुधियाना में धमाके की बात सामने आ रही है जानकारी के मुताबिक धमाका फिरोजपुर रोड स्थित न्यू कोर्ट काम्पेलक्स में हुआ है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक सफाई कर्मी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी के पैर में कांच लग गया है। जिसके बाद इसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

शुरूआती खबरों की मानें तो धमाका एक बोतल से हुआ जो कि कूड़े के ढेर के पास पड़ा था। कहा जा रहा है कि कोर्ट के बाहर कूड़े के ढेर में आग लगने से पास पड़ी बोतल में प्रेशर भर गया था। जिस कारण ही बोतल तेज आवाज से साथ फट गई। बोतल में हुए धमाके से वहां मौजूद लोग डर गए। वहीं, सुरक्षा कर्मी के पैर पर धमाके के दौरान बोतल का कांच घुस गया।


इससे पहले अमृतसर में 2 धमाके हुए थे। जिस मामले में 5 लोगों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मुख्यालय पर रॉकेट वाले ग्रेनेड से भी हमला किया गया था। तब भी मुख्य आरोपी समेत कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia