हरियाणा सचिवालय में बम रखे होने की धमकी मिली, पूरी इमारत को खाली कराया गया, तलाश जारी

सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन दल, एम्बुलेंस, त्वरित प्रतिक्रिया दल और श्वान दस्ता हरियाणा सचिवालय परिसर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि सचिवालय के नजदीक ही स्थित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास के पास भी सुरक्षाकर्मी तलाशी ले रहे हैं।

हरियाणा सचिवालय में बम रखे होने की धमकी मिली, पूरी इमारत को खाली कराया गया, तलाश जारी
हरियाणा सचिवालय में बम रखे होने की धमकी मिली, पूरी इमारत को खाली कराया गया, तलाश जारी
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के सिविल सचिवालय की नौ मंजिला इमारत में शुक्रवार को बम रखे होने की धमकी वाला ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। आननफानन में पूरी इमारत को खाली करा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस के जवान परिसर की तलाशी ले रहे हैं।

अधिकारियोंं ने बताया कि बम की धमकी के बारे में अलर्ट हरियाणा सीआईडी ​​ने जारी किया था। अधिकारियों ने बताया कि सचिवालय के नजदीक ही स्थित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास के पास भी सुरक्षाकर्मी तलाशी ले रहे हैं। चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक उदयपाल सिंह ने बताया, ‘‘हरियाणा सिविल सचिवालय को खाली करा लिया गया है। सीआईएसएफ और चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने घोषणा कर अंदर मौजूद लोगों को बाहर आने को कहा।’’


हरियाणा सिविल सचिवालय में सीआईएसएफ के जवान चौबीस घंटे तैनात रहते हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन दल, एम्बुलेंस, त्वरित प्रतिक्रिया दल और श्वान दस्ता उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित हरियाणा सचिवालय परिसर में पहुंच गए।

इससे पहले इसी महीने 22 मई को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को भी बम की धमकी वाला एक ऐसा ही ईमेल मिला था, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस को कुछ समय के लिए न्यायालय परिसर को खाली करवाना पड़ा था। हालांकि, बाद में सघन जांच और तलाशी के बाद बम की धमकी अफवाह साबित हुई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia