कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। हैदराबाद/दिल्ली एयरपोर्ट को मिले ईमेल से यह धमकी सामने आई।

कुवैत से हैदराबाद के लिए उड़ान भर रही इंडिगो की एक फ्लाइट को “ह्यूमन बम” धमकी मिलने के बाद आपात स्थिति में मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। धमकी सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं और मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह धमकी हैदराबाद या दिल्ली एयरपोर्ट को भेजे गए एक ईमेल के माध्यम से मिली थी।
जैसे ही एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ को ईमेल की जानकारी मिली, सुरक्षा तंत्र तुरंत अलर्ट मोड में आ गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ईमेल में मानव बम की धमकी दी गई थी, जो कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट से संबंधित थी।
मंगलवार को फ्लाइट के टेकऑफ के तुरंत बाद ही धमकी को गंभीरता से लेते हुए विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया। एयरपोर्ट पर सभी एहतियाती कदम लागू कर दिए गए, जबकि इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम और सुरक्षा कर्मी पूरी तरह तैनात हैं। अधिकारियों ने स्थिति पर कड़ी नज़र बनाए रखी है।
फिलहाल विमान में मौजूद यात्रियों की कुल संख्या की जानकारी जारी नहीं की गई है और इंडिगो एयरलाइंस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia