BPSC ने शिक्षक नियुक्ति की तीसरे चरण की परीक्षा रद्द की, प्रश्न पत्र लीक की शिकायत के बाद फैसला

इसी माह 15 मार्च को दोनों पालियों में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आई थी। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू की, जिसके द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में परीक्षा पूर्व ही प्रश्न-पत्र लीक होने का उल्लेख किया गया है।

BPSC ने शिक्षक नियुक्ति की तीसरे चरण की परीक्षा रद्द की, प्रश्न पत्र लीक की शिकायत के बाद फैसला
BPSC ने शिक्षक नियुक्ति की तीसरे चरण की परीक्षा रद्द की, प्रश्न पत्र लीक की शिकायत के बाद फैसला
user

नवजीवन डेस्क

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक नियुक्ति की तीसरे चरण की परीक्षा रद्द कर दी है। दोनों पालियों में 15 मार्च को हुई परीक्षा पेपर लीक के आरोपों के बाद विवादों में आ गई थी। अभ्यर्थियों के लगातार विरोध से दबाव में आई सरकार ने अब परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

इसकी जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। आयोग के बयान में कहा गया है कि शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की गई थी। दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द किया जाता है। तीसरे चरण की परीक्षाओं को पुनः आयोजित करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।


गौरतलब है कि 15 मार्च को हुई शिक्षक भर्ती की परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के आरोपों के बाद विवादों में आ गई थी। दोनों पालियों की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आई थी। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू की। आर्थिक अपराध इकाई, बिहार द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में परीक्षा पूर्व ही प्रश्न-पत्र लीक होने का उल्लेख किया गया है।

बीपीएससी का कहना है कि अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुए कदाचार मुक्त और पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं को आयोजित करने की आयोग की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए 15 मार्च को आयोजित बिहार विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के दोनों पालियों की परीक्षा रद्द की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia