बड़ी खबर LIVE: NCP चीफ ने अजित पवार के ट्वीट को बताया भ्रामक, कहा- BJP के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं

NCP चीफ शरद पवार ने अजित पवार के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा “भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। NCP ने सर्वसम्मति से शिवसेना-कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का निर्णय लिया है।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

24 Nov 2019, 9:37 PM

लोकसभा में कल कर-निर्धारण संशोधन और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण बिल पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

24 Nov 2019, 9:06 PM

बेंगलुरु में हुलीमावू झील में दरार आने से सड़कें लबालब, घरों में घुसा पानी

24 Nov 2019, 8:24 PM

आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में 3 करोड़ से ज्यादा के सोने के साथ 2 हिरासत में


24 Nov 2019, 8:02 PM

मैं NCP और शरद पवार साहब के साथ हूं: NCP नेता धनंजय मुंडे

24 Nov 2019, 8:01 PM

बिहार: मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिले हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला


24 Nov 2019, 7:58 PM

शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे शिवसेना नेता संजय राउत

24 Nov 2019, 7:37 PM

मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल पार्टी विधायकों से मिलने JW Marriott होटल पहुंचे


24 Nov 2019, 7:06 PM

मुंबई: अपने विधायकों को रेनेसंस होटल से हायत में शिफ्ट करेगी NCP

24 Nov 2019, 6:34 PM

दिलीप बनकर (NCP विधायक): मैं हमेशा ही शरद पवार साहब के साथ हूं


24 Nov 2019, 6:20 PM

नवाब मलिक (NCP): 50 विधायक हमारे साथ, लेकिन सभी होटल में नहीं

24 Nov 2019, 6:10 PM

NCP चीफ ने अजित पवार के ट्वीट को बताया भ्रामक, कहा- BJP के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं

NCP चीफ शरद पवार ने अजित पवार के ट्वीट को गलत और भ्रामक बताते हुए कहा है कि BJP के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। शरद पवार ने ट्वीट करतचे हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का निर्णय लिया है।”

उन्होंने कहा, “अजित पवार का बयान झूठा और लोगों के बीच भ्रम पैदा करने वाला है।”


24 Nov 2019, 5:54 PM

मुंबई के ललित होटल में शिवसेना विधायकों से मिले उद्धव ठाकरे

24 Nov 2019, 5:52 PM

अन्य दलों के विधायकों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है बीजेपी: अशोक चव्हाण

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा, “विधानसभा के वरिष्ठ-सदस्य को वरीयता के आधार पर प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए। बीजेपी सुप्रीम कोर्ट से अधिक समय हासिल करने की कोशिश कर रही है, आप इसके पीछे के मकसद को समझ सकते हैं, वे अन्य दलों के विधायकों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं।”


24 Nov 2019, 5:19 PM

अजित पवार का बड़ा बयान, कहा- मैं NCP में हूं और हमेशा NCP में रहूंगा, शरद पवार मेरे नेता

अजित पवार ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं NCP में हूं और हमेशा NCP में रहूंगा, शरद पवार मेरे नेता हैं। उन्होंने कहा कि हमारा BJP-NCP गठबंधन अगले पांच सालों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी।

24 Nov 2019, 5:01 PM

मुंबई में बीजेपी विधायकों की बैठक खत्म, कहा- सदन में साबित करेंगे बहुमत

मुंबई में बीजेपी विधायकों की बैठक के बाद पार्टी नेता आशीष शेलार ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा “बैठक में हमने चर्चा की और बहुमत परीक्षण को लेकर रणनीति बनाई। हमने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया।”


24 Nov 2019, 4:53 PM

मुंबई: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत, एनसीपी की सुप्रिया सुले से मिले

मुंबई में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने एनसीपी की सुप्रिया सुले और रोहित पवार से आज होटल रेनेसां में मुलाकात की।

24 Nov 2019, 4:46 PM

पटना: जन अधिकार पार्टी के विरोध मार्च में पुलिस का लाठीचार्ज

बिहार की राजधानी पटना में पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के विरोध मार्च पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।


24 Nov 2019, 4:37 PM

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी के विधायकों से मिलने ललित होटल पहुंचे

मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे के साथ ललित होटल में पहुंच गए हैं, जहा पर शिवसेना के विधायक ठहरे हुए हैं।

24 Nov 2019, 4:35 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र


24 Nov 2019, 4:24 PM

अजित पवार ने पीएम मोदी द्वारा दी गई बधाई पर शुक्रिया कहा

अजित पवार ने पीएम मोदी द्वारा दी गई बधाई पर शुक्रिया कहा है। शनिवार को पीएम मोदी ने अजित पवार को डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी थी। पीएम मोदी को शुक्रिया कहने के साथ ही अजित पवार ने यह भी कहा कि हम एक स्थिर सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करेगी।

24 Nov 2019, 4:10 PM

मुंबई के रेनेसां होटल में एनसीपी विधायकों की बैठक, अजित पवार से मिले जयंत पाटील

महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। रेनेसां होटल में एनसीपी विधायकों की बैठक चल रह है। इस बीच एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटील ने अजित पवार से मुलाकात की है और उन्हें पार्टी में लौटने की अपील की है। हालांकि इस मुलाकात फिलहाल कोई नतीजा नहीं मिकला है।

वहीं मुंबई के बीजेपी दफ्तर में बीजेपी विधायकों की बैठक चल रही है। बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि इस बैठक में 118 विधायक मौजूद हैं।


24 Nov 2019, 3:50 PM

नैतिकता के आधार पर महाराष्ट्र के राज्यपाल को इस्तीपा देना चाहिए: अशोक गहलोत

24 Nov 2019, 3:48 PM

मुंबई में बीजेपी दफ्तर पहुंचे सीएम फडणवीस, पीयूष गोयल भी हैं साथ

मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ पार्टी के विधायकों की बैठक के लिए बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं।


24 Nov 2019, 3:20 PM

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने डम्पर और जेसीबी समेत 9 वाहनों में लगाई आग

24 Nov 2019, 3:09 PM

महाराष्ट्र: बीजेपी नेता मुंबई में पार्टी के विधायकों की बैठक के लिए पहुंचे


24 Nov 2019, 3:09 PM

दिल्ली: कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की सोमवार को सोनिया गांधी के आवास पर बैठक होगी

24 Nov 2019, 2:51 PM

मुंबई: रेनेसां होटल में एनसीपी विधायकों से मिलने पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद मुंबई के रेनेसां होटल में एनसीपी विधायकों से मिलने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहुंचे हैं। एनसीपी ने अपने विधायकों को इसी होटल में ठहराया है।


24 Nov 2019, 2:25 PM

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच मुंबई में NCP प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक करेंगे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज है। इस बीच खबर है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई के रेनेसां होटल में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उद्धव ठाकरे एनसपी के विधायकों से भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे कांग्रेस विधायकों से भी मिलेंगे।

24 Nov 2019, 2:01 PM

भारत ने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पारी और 46 रनों से जीता


24 Nov 2019, 1:52 PM

हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं: नवाब मलिक

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि कल हमारे पास 49 विधायक थे। उन्होंने कहा कि अब दो अन्य विधायक भी संपर्क में हैं, एक ने वीडियो भी जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मलिक ने कहा कि हम फैसले का सम्मान करते हैं। हमारे पास संख्याएं हैं, हम उन्हें फ्लोर टेस्ट का आदेश देना चाहिए।

24 Nov 2019, 1:13 PM

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार अवैध, हमने जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की: कांग्रेस

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया आ गई है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने तीनों राजनीतिक दलों कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की याचिका पर सुनवाई की और कोर्ट ने सरकार को मुख्यमंत्री समेत सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि जो समर्थन पत्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल को दिया था, उसे अदालत के सामने पेश किया जाए। हमने कोर्ट से कहा कि फौरी तौर पर बहुमत साबित करने के लिए आदेश जारी किया जाए ताकि यह सबित हो जाए कि बीजेपी की सरकार अवैध है। सोमवार को सुनवाई के बाद इस पर कोर्ट फैसला देगा। यह (बीजेपी) एक नाजायज सरकार है, क्योंकि इन्हें विधायकों का समर्थन नहीं है।”

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “मैं सुप्रीम कार्ट का आभार व्यक्त करता हूं कि कोर्ट ने हमारी याचिका पर रविवार को सुनवाई की। कोर्ट ने कहा है कि सोमवार को दोबारा सुबह 10.30 बजे फिर से इस मामले की सुनवाई होगी। कोर्ट ने सभी दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है। हम यह कहना चाहते हैं कि फडणवीस सरकार एक नाजायज सरकार है। ऐसे में कोर्ट से हमारी यह मांग है कि जल्द से जल्द कोर्ट फ्लोर टेस्ट का आदेश दे ताकि यह साफ हो जाए कि बीजेपी के पास नबंर नहीं है और यह अवैध सरकार है।”


24 Nov 2019, 12:54 PM

मुंबई: शरद पवार रेनेसां होटल में पार्टी के विधायकों मिलने के लिए निकले

मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार रेनेसां होटल में एनसीपी के पार्टी के विधायकों से मिलने के लिए अपने आवास से निकले।

24 Nov 2019, 12:52 PM

एनसीपी के लापता विधायक आए सामने कहा, मैं पार्टी के साथ

एनसीपी विधायक दौलत दरोदा, जिन्हें लापता बताकर एनसीपी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी वो सामने आए हैं। उन्होंने कहा, “मैं सुरक्षित हूं। मैंने एनसीपी के टिकट पर चुनाव जीता है। इसलिए पार्टी बदलने का कोई सवाल ही नहीं है। शरद पवार और अजीत पवार जो भी फैसला लेते हैं, मैं उनेके साथ हूं। किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें।”


24 Nov 2019, 12:27 PM

सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र पर कल तक टली सुनवाई, कोर्ट ने राज्यपाल से तलब किए सभी दस्तावेज

सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र पर कल तक के लिए सुनवाई टल गई है। कोर्ट ने राज्यपाल से सभी दस्तावेज तलब किए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। अब मामले की सुनवाई कल सुबह 10.30 बजे फिर होगी।

24 Nov 2019, 12:22 PM

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि राज्पाल के आदेश पर सवाल खड़े करना गलत

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि राज्पाल के आदेश पर सवाल खड़े करना गलत है। तुषार मेहता ने कहा कि जवाब देने के लिए 2 से 3 दिन का समय मिलना चाहिए।

वहीं कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल किसी को भी अचानक नियुक्त नहीं कर सकता।


24 Nov 2019, 12:06 PM

जोड़-तोड़ की राजनीति रोकने की जरूरत, जल्द हो फ्लोर टेस्ट: अभिषेक मनु सिंघवी

एनसीपी, कांग्रेस की ओर से पेश अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जोड़-तोड़ की राजनीति रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जोड़-तोड़ की राजनीति को रोकने के लिए जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट की जरूरत है।

सिंघवी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर अजित पवार कैसे डिप्टी सीएम बन गए?

24 Nov 2019, 11:58 AM

हमारे पास बहुमत है, हम इसे दिखाने के लिए तैयार हैं: कपिल सिब्बल

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, “महाराष्ट्र के लोगों को सरकार की जरूरत है। जब हम कह रहे हैं कि हमारे पास बहुमत है तो हम इसे दिखाने के लिए तैयार हैं। हम कल बहुमत दिखाने के लिए तैयार हैं।”

सिब्बल ने आगे कहा, “हम कर्नाटक में भी इसे देख चुके हैं। अगर उनके पास (बीजेपी) बहुमत है, तो उन्हें अपना बहुमत साबित करना चाहिए।"


24 Nov 2019, 11:54 AM

मुझे नहीं पता कि मैं राज्यपाल की ओर से हूं या नहीं: सॉलिसिटर जनरल

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मुझे राज्यपाल की ओर से पेश होने का निर्देश नहीं दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं राज्यपाल की ओर से हूं या नहीं।

24 Nov 2019, 11:49 AM

महाराष्ट्र में आधी रात को सबकुछ हुआ: कपिल सिब्बल

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि महाराष्ट्र में आधी रात को सबकुछ हुआ। उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट को लेकर राज्पाल की कोई चिट्ठी सामने नहीं आई है। सिब्बल ने कर्नाटक का भी हवाला दिया है।


24 Nov 2019, 11:42 AM

महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ वह शक के घेरे में:

अभिषेक मनु सिंघवी ने कांग्रेस का पक्ष का रखते हुए कोर्ट से कहा कि जो कुछ भी महाराष्ट्र में हुआ है वह शक के घेरे में है। उन्होंने कोर्ट से कहा कि राज्यपाल का हर कदम इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र के निर्देश पर राज्यपाल काम कर रहे हैं, उनकी नीयत सही नहीं है।

कोर्ट से कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने कोर्ट में इस बात की मांग की है कि जो भी दस्तावेज फडणवीस ने राज्यपाल को पेश किया है उसे कोर्ट मंगवाए और विधानसभा में एक प्रोटेम स्पीकर की जल्द से जल्द नियुक्ति कर बहुमत साबित करने के लिए बीजेपी से कहा जाए। साथ ही यह भी मांग की गई है कि बहुमत ध्वनिमत से न साबित हो। इसके साथ इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाए।

24 Nov 2019, 11:35 AM

फडणवीस सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है।


24 Nov 2019, 11:06 AM

आज शाम तक एनसीपी के साभी विधायक पार्टी में लौट आएंगे: एनसीपी नेता नवाब मलिक

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, “आज शाम तक हमारी पार्टी के सभी विधायक हमारे पास वापस आ जाएंगे। फडणवीस जी सदन के पटल पर बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे, हम उनसे मांग करते हैं कि वह अपना इस्तीफा सौंप दें।”

नवाब मलिक ने आगे कहा, “अजित पवार ने गलती की है। उन्हें समझने के लिए शनिवार से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अब तक कोई संकेत नहीं दिया है। वह अपनी गलती का एहसास करें तो बेहतर होगा।”

24 Nov 2019, 10:56 AM

सुप्रीम कोर्ट जो भी कहेगा हम उसका पालन करेंगे: बीजेपी नेता आशीष शेलार

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट जो भी कहेगा हम उसका पालन करेंगे, लेकिन राज्यपाल ने हमें 30 नवंबर तक का समय दिया है, हम 170 विधायकों या उससे अधिक के साथ बहुमत साबित करेंगे।”

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने आगे कहा, वे (शिवसेना) कहते हैं कि शपथ ग्रहण रात के अंधेरे में किया गया था। हम ऐसे लोग हैं जो सुबह-सुबह 'शाखा' में जाते हैं और जो हमारे विश्वास के अनुसार 'राम प्रहार' (समय) है। वे, जो राम को भूल गए, वे 'राम प्रहार' के महत्व को कैसे समझेंगे?”


24 Nov 2019, 10:53 AM

महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे

24 Nov 2019, 10:53 AM

मुंबई: एनसीपी विधायक दिलीप वालसे, अजित पवार से मिलने पहुंचे

मुंबई में एनसीपी विधायक दिलीप वालसे पाटील महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं।


24 Nov 2019, 10:51 AM

51 विधायक एनसीपी के साथ: जयंत पाटील

एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटील ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 51 विधायक पार्टी के साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे 51 विधायकों के साथ वे राजभवन जाएंगे और एक समर्थन पत्र राजभवन को सौंपेंगे।

24 Nov 2019, 10:22 AM

शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- 165 विधायक हमारे साथ, BJP का सपना नहीं होगा पूरा

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं। अगर बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, तो ऐसा नहीं होगा। यह बीजेपी और अजित पवार द्वारा उठाया गया एक गलत कदम है। 165 विधायक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ हैं।”

संजय राउत ने आगे कहा, “अजीत पवार ने शनिवार को राजभवन में झूठे दस्तावेज पेश किए थे, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था। अगर आज भी राज्यपाल हमें बहुमत साबित करने के लिए कहते हैं, तो हम अभी कर सकते हैं। एनसीपी के 49 विधायक हमारे साथ हैं।”


24 Nov 2019, 10:13 AM

मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे एनसीपी विधायक बबन शिंदे

एनसीपी विधायक बबन शिंदे मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंच गए हैं। शनिवार को एनसीपी विधायक दल की बैठक में बबन शिंदे शामिल नहीं हुए थे।

24 Nov 2019, 9:53 AM

महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में मुकुल रोहतगी होंगे पेश

वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी आज सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र बीजेपी के लिए पेश होंगे। महाराष्ट्र गवर्नर के फैसले के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त याचिका पर आज सुबह 11.30 बजे सुप्रीम में सुनवाई होगी।


24 Nov 2019, 9:44 AM

NCP विधायक दल के नेता जयंत पाटील मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे

24 Nov 2019, 9:42 AM

मुंबई: कांग्रेस ने अपने विधायकों को अंधेरी के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शिफ्ट किया

महाराष्ट्र में हलचल के बीच मुंबई ने कांग्रेस ने अपने विधायकों को अंधेरी के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शिफ्ट कर दिया है।


24 Nov 2019, 9:40 AM

मुंबई: बीजेपी सांसद संजय काकड़े एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे

24 Nov 2019, 9:39 AM

राज्यपालों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुचे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्यपालों के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली में राष्ट्रपति भवन पहुच गए हैं।


24 Nov 2019, 9:33 AM

अजित पवार के खेमे से करीब सभी विधायक NCP में लौटे! बीजेपी में मची खलबली

महाराष्ट्र में जिन एनसीपी विधायकों के बल पर बीजेपी बहुमत साबित करने का सपना देख रही है। खबरों के मुताबिक, उनमें से ज्यादातर विधायक एनसीपी के खेमे में लौट आए हैं। खबर थी कि एनसीपी के 11 विधायक ऐसे थे जो एनसीपी के खेमे में मौजूद नहीं थे। अब खबर आ रह है कि इन 11 विधायकों में से 8 विधायक लौट आए हैं।

24 Nov 2019, 9:08 AM

अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण पर संजय राउत का तंज

महाराष्ट्र में बीजेपी के सरकार गठन पर शिवसेना नेता संजय राउत तंज कसा है। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथग्रहण पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, “एक्सीडेंटल शपथग्रहण।”


24 Nov 2019, 9:06 AM

सुबह 11.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के मुद्दे पर सुनवाई होगी।

सुबह 11.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के मुद्दे पर सुनवाई होगी। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की ओर से याचिका दायर की गई है। याचिका में राज्यपाल के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था।

24 Nov 2019, 8:27 AM

दिल्ली में आज भी हवा की गुणवत्ता खराब


24 Nov 2019, 7:50 AM

NCP विधायक दौलत दरोदा लापता, पार्टी की ओर से पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत

एनसीपी के पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा ने शाहपुर से पार्टी के विधायक दौलत दरोदा के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। खबरों के मुताबिक, एनसीपी विधायक दौलत दरोदा दक्षिण मुंबई में राजभवन पहुंचने के बाद लापता हो गए।

24 Nov 2019, 7:25 AM

महाराष्ट्र में बीजेपी को सरकार बनाने की इजाजत देने के राज्यपाल के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

महाराष्ट्र में बीजेपी को सरकार बनाने की इजाजत देने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कर्ट में सुनवाई होगी। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की ओर से याचिका दायर की गई है। याचिका में राज्यपाल के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था।

तीनों पार्टियों ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 154 विधायकों के समर्थन का दावा किया है और रविवार को फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia