आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के मंगलगिरी शहर में राज्य की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के विधायक अल्ला रामकृष्ण रेड्डी के ऑफिस से 10 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि ऑफिस में काम करने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए एक अन्य कर्मचारी पर शक जताया है, जो फरार है। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
केंद्र सरकार ने लोकसभा को सूचित किया कि उसने राज्य और संघ शासित प्रदेशों को मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उपाय करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।
भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश स्थित रोहतांग पास पूरी तरह से बर्फ की चादर से ढंक गया है। रास्ता साफ करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बर्फ हटाने के लिए अभियान चलाकर रास्ते को साफ कर दिया है।
श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 29 नवम्बर को भारत की यात्रा पर आएंगे। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कोलंबो में गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
सिंगापुर दौरे पर गए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए उसे ना-पाक करार दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि ये अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा।
भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश स्थित रोहतांग पास पूरी तरह से बर्फ की चादर से ढंक गया है। रास्ता साफ करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बर्फ हटाने के लिए अभियान चलाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार ने प्रदूषण कम करने की कई परियोजनाओं पर काम किया।
दिल्ली में कल शाम महाराष्ट्र को लकर कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक होगी। इस बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार और कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण समते कई नेता शामिल होंगे।
इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण तथा विकास’ पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्र-निर्माण में इंदिरा गांधी के योगदान को अच्छी तरह से उल्लेखित किया गया है। वो भारत की अद्भुत प्राकृतिक विरासत से मंत्रमुग्ध एक भावुक प्रकृतिवादी थीं, जो भारत की गौरवशाली जैव विविधता को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए दृढ़ संकल्पित थीं।
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार को जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई है। खबरों के मुताबिक भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा के पास था। इस भूकंप की वजह से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
दिल्ली पूर्व से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि आइडिया जनता को साफ हवा देने का होना चाहिए। पराली पर रोक ही एकमात्र विकल्प नहीं है। एकदूसरे को ब्लेम करने से या इसे चुनाव के हिसाब से देखने से बहुत बुरा होगा। जनता ने हमें वोट एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने के लिए नहीं बल्कि बेहतर काम करने के लिए दिया है। हमें शॉर्टकट के बजाय लॉग-टर्म सोल्यूशन पर सोचना चाहिए नहीं तो हमारे बच्चों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।
मंगलवार को JNU छात्र संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीधे तौर पर सरकार को चैलेंज किया कि वह झुकने वाले नहीं हैं। छात्रों ने ऐलान किया कि जबतक सरकार की ओर से बढ़ाई गई हॉस्टल फीस पूरी तरह से वापस नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर लोकसभा में चर्चा हो रही है। इस चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा नेव कहा कि 5 साल पहले केवल दिल्ली का मुख्यमंत्री खांसता था और आज सब खांसते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को फ्री में सिर्फ प्रदूषण दिया है।
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर लोकसभा में चर्चा के दौरान मास्क लगाकर संसद पहुंची टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि दुनिया के ज्यादातर प्रदूषित शहर भारत के हैं। क्या जैसे स्वच्छ भारत मिशन है वैसे ही क्या हम स्वच्छ हवा मिशन लॉन्च कर सकते हैं।
राज्यसभा में लंबी चर्चा के बाद ध्वनिमत के साथ पास हुआ जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक।
राजस्थान निकाय चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है। कांग्रेस पहले नंबर पर रही है। वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही है।
सभी 2105 वार्डों के चुनाव नतीजे घोषित:
बाड़मेर निकाय चुनाव के नतीजे आ गे हैं। बाड़मेर के 55 वार्डों में कांग्रेस ने 33 पर जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी ने 18 और 4 वार्डों पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है।
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “जब दिल्ली में हर साल प्रदूषण का मुद्दा उठता है, तो ऐसा क्यों है कि इस पर सरकार और इस सदन से कोई आवाज नहीं उठती है? इस मुद्दे पर लोगों को सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक देने की आवश्यकता क्यों है? यह गंभीर चिंता का विषय है। यह न केवल वायु प्रदूषण के बारे में नहीं है, बल्कि हमारी नदियां भी आज प्रदूषित हैं।”
मनीष तिवारी ने कहा कि चीन की राजधानी बीजिंग का प्रदूषण खत्म हो सकता है तो भारत का क्यों नहीं खत्म हो सकता है।
दिल्ली के अलीपुर में एक पेपर गोदाम में आग लग गई है। मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
तिरुवनंतपुरम में पुलिस ने केरल छात्र संघ के सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। ये छात्र 2017 में 2 नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।
राजस्थान निकाय चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। 2105 वार्डों में से 2023 वार्डों के चुनाव नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। जयपुर स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस 911 वार्डों में चुनाव जीती है। वहीं बीजेपी ने 717 वार्डों में जीत हासिल की है। बीएसपी 15 और निर्दलीय ने 376 वार्डों में जीत हासिल की है।
दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बता पर जेएनयूएसयू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कड़ी आपत्ति जताई है। जेएनयूएसयू ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया, लड़कियों के साथ पुरुष पुलिसक र्मियों ने भी बदसलूकी की।
पीएमसी बैंक मामला में आरबीआई ने एक विस्तृत हलफनामा दायर किया और याचिकाकर्ताओं को हलफनामा कॉपी भी प्रदान की है, जो ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में है। सुनवाई की अगली तारीख 4 दिसंबर, 2019 तय की गई है।
जम्मू-कश्मीर में प्रवर्तन निदेशालय ने अनंतनाग के लेवांत गांव में 2 हिजबुल मुजाहिदीन कमांडरों के बागों को अटैच कर लिया है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले में आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। मामले में फैसला 28 नवंबर को सुनाया जाएगा।
दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए पार्टी नेताओं अहमद पटेल, एके एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है।
ममता बनर्जी के आरोप पर ओवैसी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “आप (ममता बनर्जी) आरोप लगाकर बंगाल के मुसलमानों को यह संदेश दे रही हैं कि ओवैसी की पार्टी राज्य में एक जबरदस्त ताकत बन गई है। ममता बनर्जी इस तरह की टिप्पणी करके अपने डर और हताशा का प्रदर्शन कर रही हैं।”
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार में कहा था, “अल्पसंख्यकों में अतिवाद सामने आ रहा है, जैसे हिंदुओं में चरमपंथी हैं। एक राजनीतिक पार्टी है और वे बीजेपी से पैसा ले रही है, वे हैदराबाद से हैं, पश्चिम बंगाल से नहीं।” ममता बनर्जी का इशारा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर था।
कर्नाटक में बादामी के पास कोंकणकोप्पा में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के कथित आरोप में स्थानीय लोगों ने सोमवार को एक 35 साल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक विलियम के जेम्स की पिटाई कर दी। केस दर्ज पुलिस मामले जांच कर रही है।
राजस्थान में निकाय चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। अब तक 17 नगर परिषद के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इनमें कांग्रेस ने 9 पर कब्जा जमाया है। वहीं बीजेपी को सिर्फ एक जीत मीली है। वहीं निर्दलियों ने 7 नगर परिषद पर जीत हासिल की है।
केरल के कोझीकोड जिले के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव पी मोहनन ने कहा, “इस्लामिक आतंकवादी अब केरल में माओवादियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। माओवादियों की ताकत मुस्लिम आतंकी संगठन हैं। पुलिस को इस एंगल पर जांच करनी चाहिए।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार में कहा, “अल्पसंख्यकों में अतिवाद सामने आ रहा है, जैसे हिंदुओं में चरमपंथी हैं। एक राजनीतिक पार्टी है और वे बीजेपी से पैसा ले रही है, वे हैदराबाद से हैं, पश्चिम बंगाल से नहीं।”
ममता बनर्जी का इशारा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर था।
केरल के पंबा में पुलिस ने 12 साल की बच्ची को सबरीमाला मंदिर में जाने से रोक दिया है। पहले बच्ची का पुलिस ने उम्र के प्रमाण की जांच की इसके बाद उसे रोक दिया। बच्ची अपने पिता और रिश्तेदारों के साथ सबरीमाला मंदिर में पूजा के लिए आई थी।
टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल ने लोकसभा में शौचालय का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि देश में जेंडर न्यूट्रल शौचालय मिलना मुश्किल है। सरकार से अपील है कि वे इसके लिए कदम उठाए।
राजस्थान में निकाय चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। 49 निकायों में से अब तक 28 निकायों के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। 17 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी के खाते में सिर्फ 6 निकाय आए हैं। कांग्रेस लगातार बढ़त बनाए हुए है।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने का मुद्दा सदन में उठाया है। इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि देश चिंत है, क्योंकि गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के साथ क्या हुआ, यह जानने के बाद भी मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है। चौधरी ने कहा कि आखिर मोदी सरकार को क्या हो गया है, आखिर क्यों उसने गांधी से उसने एसपीजी सुरक्षा को हटाया ।
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि मार्शल के नए ड्रोस कोड पर लिए गए फैसले की समीक्षा की जएगी।
असम के कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा समेत दसरे सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने नुमालीगढ़ रिफाइनरी के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर आज होने वाली कांग्रेस और एनसीपी की बैठक स्थगित कर दी गई है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि इंदिरा गांधी की जयंती की वजह से कांग्रेस के नेता व्यस्त हैं, इसलिए कल तक के लिए इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है।
राजस्थान के नागौर डीडवाना निकाय चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। वार्ड 21 से बीजेपी, वार्ड 22 से कांग्रेस, वार्ड 23 से निर्दलीय, वार्ड 24 से निर्दलीय, वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस, वार्ड 26 से कांग्रेस वार्ड 27 से बीजेपी, वार्ड 28 से बीजेपी, वार्ड 29 से कांग्रेस, वार्ड 30 से निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
राजस्थान के शिवगंज नगर पालिका के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 30 में से कांग्रेस 12, बीजेपी 11 और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
राजस्थान निकाय चुनाव के परिणाम आने जारी हैं। अलवर नगर परिषद के वार्डों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। कांग्रेस 7, बीजेपी ने 7 और 6 जगहों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है।
शीतकाली सत्र के दूसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है।
गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
मुंबई में गैंगस्टर इकबाल मिर्ची की संपत्तियों की नीलामी शुरू हो गई है। सांता क्रूज वेस्ट में स्थित दो फ्लैट के साथ 3-4 संपत्तियां नीलामी में रखी गई है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के मुद्दे पर नियम 267 के तहत राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग की है। वहीं इस मुद्दे पर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
राजस्थान निकाय चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। कोटा सांगोद नगर पालिका में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। 10 में से 8 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी को सिर्फ दो में जीत मिली है।
हैदराबाद में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने आरोप लगाया कि बेटे के जन्म नहीं लेने पर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने मामला दर्ज करा दिया है। महिला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इंसाफ मिलेगा और पति को सजा मिलेगी।
देश की पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादा इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सशक्त, समर्थ नेतृत्व और अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी, भारत को एक सशक्त देश के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका रखने वाली लौह-महिला और मेरी प्यारी दादी स्व० श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शत् शत् नमन।”
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 102वीं जयंती है। इस मौके पर इंदिरा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। सभी नेता इंदिरा गांधी के स्मारक स्थल शक्ति स्थल पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की।
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर लगातार संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। दिल्ली में आज कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन की संभावनाओं पर चर्चा होगी।
इससे पहले सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि अब कांग्रेस और एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी। इस बैठक के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।