दिल्ली में फिर सांस लेना हुआ दूभर, वायु प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचा, AQI 700 के पार

दिल्ली के नरेला में सबसे ज्यादा एक्यूआई 784 दर्ज किया गयै। वहीं, भलस्वा लैंडफिल में 739 AQI दर्ज किया गया।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली वासियों के एक बार फिर प्रदूषण से दम घुटने लगा है। राजधानी में वायु प्रदूषण स्तर एक पर फिर बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दिल्ली रियल टाइम एयर क्वालिटी के अनुसार, राजधानी में मुताबिक, आज सुबह 6.45 मिनट पर नरेला में सबसे ज्यादा एक्यूआई 784 दर्ज किया गयै। वहीं, भलस्वा लैंडफिल में 739 AQI दर्ज किया गया।

कई इलाकों में 600 से ज्यादा दर्ज किया गया। पंजाबी बाग में 646, अलीपुर में एक्यूआई 633, द्वारका में 632, जंगपुरा में 618, वसंधरा इन्क्लेव में 615 AQI दर्ज किया गया है। वहीं, रोहिणी में 599, शाहदरा में 585, हस्तसाल में 583 और बाली नगर में 515 AQI दर्ज किया जोकि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है।

इससे पहले सोमवार, 16 दिसंबर को प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली में ग्रैप-4 लागू कर किया गया था। इसके साथ ही मंगलवार से दिल्ली में फिर स्कूलों को हाइब्रिड मोड चलाया जा रहा है।

इस मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 18 से 20 दिसंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर के लिए घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। गुरुवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और कमी आने की संभावना है।

राजधानी दिल्ली में मंगलवार, 17 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia