दिल्ली में सांस लेना हुआ दूभर, नहीं थम रही वायु प्रदूषण की मार, आज भी कई इलाकों में AQI 400 के पार
रविवार सुबह से ही दिल्ली के ऊपर गहरी धुंध-कोहरा छाया दिखआ। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम है। लगातार ठंडी हवाओं और रात में शुष्क वातावरण की वजह से स्मॉग की समस्या और बढ़ गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। पूरे शहर में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 रिकॉर्ड किया गया। कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है।
स्मॉग की चपेट में पूरा शहर
रविवार सुबह से ही दिल्ली के ऊपर गहरी धुंध-कोहरा छाया दिखआ। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम है। लगातार ठंडी हवाओं और रात में शुष्क वातावरण की वजह से स्मॉग की समस्या और बढ़ गई है।
कई इलाकों में AQI 400 के पार
राजधानी के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर स्थित आंकड़े चिंताजनक हैं:
बवाना: 436
वजीरपुर-रोहिणी AQI 430 के ऊपर दर्ज किया गया।
अलीपुर-414, आनंद विहार-412, अशोक विहार-416, चांदनी चौक-410, द्वारका सेक्टर 8-381, ITO-420, लोदी रोड-309 AQI दर्ज किया गया।
इन आंकड़ों से साफ-साफ पता चलता है कि शहर के अधिकांश हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत-खराब’ से ‘सीवियर’ के बीच रही।
NCR में भी हालत बिगड़ी
दिल्ली से सटे एनसीआर में हवा सांस लेने लायक नहीं रही।
कहां कितना AQI है?
नोएडा (सेक्टर 125): 380
नोएडा (सेक्टर 62): 412
ग्रेटर नोएडा: 365
गाजियाबाद: 387
गुरुग्राम: 254
सुधार की उम्मीद कम, मौसम ने मदद नहीं की
एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (EWDS) ने चेतावनी दी है कि अगले दिनों में भी हवा की गुणवत्ता ‘बहुत-खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है। दीवाली के बाद से शहर की वायु लगातार निम्न श्रेणियों में जा रही थी, अब तक कोई सार्थक सुधार नहीं दिखा।
CPCB ने बताए वायु गुणवत्ता के वर्ग
0-50: अच्छा
51-100: संतोषजनक
101-200: मध्यम
201-300: खराब
301-400: बहुत-खराब
401-500: गंभीर
रविवार को कई जगहों पर यह स्तर 400 पार हो गया है।
मौसम में आया अचानक बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा तथा अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम रहा। पश्चिमी हिमालय में हुई बर्फबारी के बाद ठंडी हवाएं दिल्ली तक आईं। ऐसे में राजधानी में ठंड बढ़ गई है।
प्रदूषण से कैसे बचें?
बाहर निकलते समय N95 मास्क पहनें।
बच्चों, बुजुर्गों और सांस-दिल की समस्या वाले लोगों को बाहर कम निकलने की सलाह।
घर के अंदर एयर प्यूरीफायर या कम से कम नियमित हवा-पानी का ध्यान रखें।
वाहन कम चलाएं, धूल-उड़ने वाली गतिविधियों से बचें।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia