गुजरात: अब BSF की पाक पर बड़ी कार्रवाई, 11 पाकिस्‍तानी बोट पकड़ीं, 3 मछुआरों को भी हिरासत में लिया

एक दिन पहले पाकिस्‍तान मरीन सिक्‍योरटी एजेंसी ने समुद्र में मछली पकड़ते कई मछुआरे कैद कर लिए। जिसके बाद बीएसएफ ने कार्रवाई की है।

 फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्‍तानियों द्वारा भारतीय मछुआरों को लगातार अगवा किये जाने की खबरों के बाद अब बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सुरक्षाबलों ने भी कई पाकिस्‍तानी मछुआरे पकड़ लिए हैं। बॉर्डर सिक्‍योरटी फोर्स (बीएसएफ) की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। आपको बता दें, एक दिन पहले पाकिस्‍तान मरीन सिक्‍योरटी एजेंसी ने समुद्र में मछली पकड़ते कई मछुआरे कैद कर लिए। जिसके बाद बीएसएफ ने कार्रवाई की है।

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि, गुजरात के हरामी नाला में कल पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को देखा गया। वहां के मछुआरों की घुसपैठ का पता चलने पर, गुजरात फ्रंटियर, बीएसएफ ने तत्‍काल 300 वर्ग किमी में फैले क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 11 पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त कर लिया गया है। साथी ही तीन मछुआरों को भी गिरफ्तार किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia