जम्मू: IB पर ड्रग्स तस्करी की कोशिश नाकाम, BSF ने पाक घुसपैठिए को मारी गोली, 8 किलो नशीला पदार्थ बरामद

बीएसएफ ने बताया कि घुसपैठिया पाकिस्तान की तरफ रेंगता हुआ भाग गया। जवानों ने मौके पर जाकर देखा तो खून फैला हुआ था। इससे माना जा रहा है कि तस्कर को गोली लग गई है और वह घायल है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीएसएफ ने गुरुवार को जम्मू के सांबा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर ड्रग्स की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल किया है। इस दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार तड़के सैनिकों ने आईबी के पास पाकिस्तान की ओर से एक बैग लेकर आ रहे एक व्यक्ति को देखा।

बीएसएफ ने कहा, "सैनिकों ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं रुका तो घुसपैठिए पर गोली चलाई गई। इलाके की तलाशी लेने पर आठ पैकेट (लगभग 8 किलो) नारकोटिक्स के मिले, जिसमें हेरोइन होने की संभावना है।"

बीएसएफ ने आगे बताया कि घुसपैठिया पाकिस्तान की तरफ रेंगता हुआ भाग गया। जवानों ने मौके पर जाकर देखा तो खून फैला हुआ था। इससे माना जा रहा है कि तस्कर को गोली लग गई है और वह घायल है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */