भारत-PAK बॉर्डर पर BSF ने ना'पाक' मंसूबे को फिर किया नाकाम, तरन तारन में ड्रोन को मार ग‍िराया, 3 किलो हेरोइन बरामद

सोमवार सुबह इलाके में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान, सैनिकों को खेतों से पीले टेप में लिपटे एक पैकेट में हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली।

फोटो: @BSF_Punjab
फोटो: @BSF_Punjab
user

नवजीवन डेस्क

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया है और उसमें लाया जा जा रहा तीन किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, "रविवार रात करीब नौ बजे सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तरनतारन जिले के कलाश गांव के पास पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन की आवाज सुनी।"

सोमवार सुबह इलाके में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान, सैनिकों को खेतों से पीले टेप में लिपटे एक पैकेट में हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली।

जानकारी के मुताब‍िक गत 30 जुलाई को रात्रि करीब 9 बजे, सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरनतारन ज‍िला के कलश गांव के पास के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की एंट्री की आवाज सुनी। निर्धारित अभ्यास के अनुसार सैनिकों ने ड्रोन को रोकने की कोश‍िश की।


इसके अलावा, 31 जुलाई को पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान भी चलाया गया। क्षेत्र की तलाशी के दौरान, सैनिकों ने गांव खेमकरण, जिला तरनतारन के पास खेत से 01 ड्रोन के साथ पीले टेप में लिपटी हेरोइन 3 किलोग्राम की एक बड़ी खेप बरामद की। बरामद ड्रोन एक हेक्साकॉप्टर है। बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia