बजट 2025: 'आम लोगों और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं, सरकार इसे आगामी बिहार चुनावों को ध्यान में रखकर लायी है'

बनर्जी ने संसद परिसर में संवाददाताओं को बताया, “बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने आगामी बिहार चुनावों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। पिछली बार भी सभी घोषणाएं आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए की गई थीं।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

विपक्षी नेताओं ने शनिवार को कहा कि बजट 2025 में आम लोगों और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है और सरकार इसे आगामी बिहार चुनावों को ध्यान में रखकर लायी है।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बजट में पश्चिम बंगाल के लिए कुछ भी नहीं है।

बनर्जी ने संसद परिसर में संवाददाताओं को बताया, “बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने आगामी बिहार चुनावों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। पिछली बार भी सभी घोषणाएं आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए की गई थीं। आंध्र प्रदेश के चुनाव खत्म हो चुके हैं और बिहार में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए राज्य फोकस में है।”


उन्होंने कहा, “जहां तक ​​पश्चिम बंगाल का सवाल है, उसे पिछले दस वर्षों में कुछ नहीं मिला और न ही आज कुछ मिला। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।” द्रमुक के लोकसभा सदस्य दयानिधि मारन ने बजट को देश के लिए “बड़ी निराशा” बताया।

उन्होंने कहा, “यह देश के लिए, खास तौर पर मध्यम वर्ग के लिए, एक बड़ी निराशा है। वित्त मंत्री का दावा है कि वे 12 लाख रुपये तक की कर छूट दे रही हैं, लेकिन अगली ही पंक्ति में उन्होंने कहा कि 8 से 10 लाख रुपये की आय पर 10 प्रतिशत कर स्लैब है।”

उन्होंने कहा, “चूंकि बिहार में चुनाव आ रहे हैं, इसलिए बिहार के लिए कई घोषणाएं की जा रही हैं, जिससे बिहार की जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia