महाराष्ट्र के भिवंडी में गिरी इमारत, हादसे में 10 लोगों के फंसे होने की आशंका, राहत बचाव का कार्य जारी

महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में एक इमारत गिरी है। शुरूआती खबर मिली है कि इस बिल्डिंग के मलबे में 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई रही है। जानकारी के मुताबिक भिवंडी इलाके में एक इमारत गिरी है। शुरूआती खबर मिली है कि इस बिल्डिंग के मलबे में 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं सूचना के बाद मौके पर दमकल व आपदा सहित पुलिस टीम पहुंच चुकी है।

घटना भिवंडी के वालपाड़ा इलाके की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और आपात विभाग को फोन कर हादसे की जानकारी दी। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम और एनडीआरएफ की टीम, पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर युद्धस्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे कैलासनगर (वालपाड़ा) के वर्धमान कंपाउंड में जी-2 बिल्डिंग गिर गई। इमारत की दूसरी मंजिल पर करीब तीन से चार परिवार रहते हैं। निचली मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि ये सभी लोग इमारत के मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia