महाराष्ट्र के विरार में इमारत ढही, मृतकों की संख्या 14 पहुंची, बचाव कार्य जारी

पालघर जिले के विरार में बुधवार तड़के एक चार मंजिला अवैध इमारत का पिछला हिस्सा गिर गया। इस हादसे में अब तक मां-बेटी समेत 14 लोगों की मौत हो चुकी है

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में बुधवार तड़के एक चार मंजिला अवैध इमारत का पिछला हिस्सा गिर गया। इस हादसे में अब तक मां-बेटी समेत 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार रात करीब 12:05 बजे रमाबाई अपार्टमेंट में हुई। मलबे से अब तक 6 शव बरामद किए गए, जबकि बाकी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अब तक 17 लोगों के बारे में जानकारी मिली है, जिनमें 14 मृत, एक गंभीर घायल और दो को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 5वीं बटालियन की दो टीमें मौके पर तैनात की गई हैं। पालघर की जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने कहा कि मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि जिस चॉल पर इमारत गिरी, वह घटना के समय खाली थी। एहतियातन आसपास की सभी चॉलों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में कुल 50 फ्लैट थे, जिनमें से ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट शामिल थे। वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि यह इमारत अवैध थी। नगर निगम की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है।

मलबा हटाने के काम में देरी का मुख्य कारण यह रहा कि हादसे वाला इलाका बेहद संकरा और भीड़भाड़ वाला था। शुरुआत में निगम और एनडीआरएफ की टीमों को हाथ से मलबा हटाना पड़ा। वीवीएमसी के सहायक आयुक्त गिलसन गोंसाल्वेस ने बताया कि अब भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।