महाराष्ट्र में दर्दनाक सड़क हादसा! ट्रक से टकराई बस, शिरडी दर्शन के लिए जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत

नासिक-शिरडी हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। नासिक पुलिस ने बताया कि बस में सवार लोग साई बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक के नासिक-शिरडी हाईवे पर एक बस ट्रक से टकरा गई। इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। नासिक पुलिस ने बताया कि बस में सवार लोग साई बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक-शिर्डी हाईवे पर हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है, मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */