हिमाचल प्रदेश: सिरमौर जिले में खाई में गिरी निजी बस, 7 लोगों की मौत, 12 घायल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस से घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक निजी बस के खारी में गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। यह बस मानवा से सोलन जा रही थी। हादसा नाई नेती पंचायत के पास हुआ, जो राजगढ़ से करीब 25 किलोमीटर दूर है।

ज्यादातर घायलों को राज्य की राजधानी से करीब 55 किलोमीटर दूर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर ललित जैन ने बताया कि बचाव कार्य पूरा हो गया है। हादसे के शिकार अधिकांश पीड़ित राजगढ़ क्षेत्र के हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रशासन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस से घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia