उपचुनाव: यूपी-बिहार समेत 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, तेलंगाना पुलिस ने BJP प्रदेश अध्यक्ष को हिरासत में लिया

तेलंगाना की मुनुगोडे सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान के बीच तेलंगाना पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को अब्दुल्लापुरमेट थाना क्षेत्र से हिरासत में ले लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बिहार की 2 सीटों मोकामा और गोपालगंज, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ , हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, ओडिशा के धामनगर और महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है।

तेलंगाना की मुनुगोडे सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान के बीच तेलंगाना पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को अब्दुल्लापुरमेट थाना क्षेत्र से हिरासत में ले लिया है। बंदी संजय ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी टीआरएस पार्टी के मंत्री और नेता चुनाव नियमों का उल्लंघन करके लोगों को डरा रहे हैं या उन्हें लालच दे रहे हैं। बार-बार जानकारी देने के बावजूद पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Nov 2022, 8:56 AM