उपचुनाव: बड़े पैमाने पर ईवीएम में गड़बड़ी के बीच मतदान समाप्‍त, कई पार्टियों ने की पुनर्मतदान की मांग

उत्तर प्रदेश की कैराना समेत पूरे देश में 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। चुनाव के दौरान कई सीटों पर बड़े पैमाने पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें आयी हैं। कई दलों ने आयोग से शिकायत करते हुए कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

28 May 2018, 9:44 PM

उपचुनाव: ईवीएम में गड़बड़ी के बीच मतदान समाप्‍त, पार्टियों ने की पुनर्मतदान की मांग

उत्तर प्रदेश की कैराना समेत पूरे देश में 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। चुनाव के दौरान कई सीटों पर बड़े पैमाने पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें आयी हैं। कई दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की है। आयोग ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। आयोग की ओर से बताया गया कि एसपी, आरएलडी और कांग्रेस के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल और बीजेपी नेताओं ने मतदान के दौरान ईवीएम और वीवीपेट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग ने इन दलों के नेताओं को कुछ मतदान केंद्रों पर वीवीपेट मशीनों में गड़ीबड़ी की शिकायतों पर जरूरी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

ईवीएम और वीवीपैट में खराबी को विपक्ष ने बीजेपी की साजिश बताया है। कैराना से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि जानबूझकर मुस्लिम और दलित बहुल इलाकों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से छेड़छाड़ की गई है। उनका आरोप है कि शिकायत के बावजूद खराब मशीनों को नहीं बदला गया।

28 May 2018, 6:14 PM

दिल्ली में चुनाव आयोग से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

उपचुनाव के दौरान कई जगहों पर ईवीएम की खराबी मुद्दे को लेकर बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेपी नेता अरुण सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने उपचुनाव के दौरान कई जगहों पर ईवीएम मशीन में खराबी और 197 बूथों पर ईवीएम के सही तरीके से काम नहीं करने की जानकारी आयोग को दी। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से कई बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की है।

28 May 2018, 5:59 PM

महाराष्ट्र के पालघर में शाम 5 बजे तक 40.37 फीसदी मतदान


28 May 2018, 5:56 PM

समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कतार में लगे लोग कर सकेंगे मतदान: चुनाव आयोग

देश की 4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर मतदान का समय खत्म हो चुका है। लेकिन अभी भी कई जगहों पर लोग पोलिंग बूथों के बाहर कतार में लगे हुए हैं। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान का समय खत्म होने तक जो लोग भी बूथों पर कतार में लगे हुए थे, उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने का मौका दिया जाएगा।

28 May 2018, 5:42 PM

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 57 फीसदी मतदान


28 May 2018, 5:38 PM

पंजाब: शाहकोट विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 69% फीसदी मतदान

28 May 2018, 5:34 PM

पश्चिम बंगाल: महेश्ताला उपचुनाव में 5 बजे तक रिकॉर्ड 70.01 फीसदी मतदान


28 May 2018, 4:57 PM

कई पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल ने ईवीएम में खराबी की शिकायत चुनाव आयोग से की

उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर में मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों में आई गड़बड़ी की शिकायत कई पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर की। चुनाव आयोग से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि ईवीएम मशीनों में आई खराबी की वजह से जिन मतदान केंद्रों पर मतदान में 1 से डेढ़ घंटे तक बाधा पहुंची है उन जगहों पर दोबारा मतदान कराया जाए। वहीं जिन जगहों पर 1 घंटे से कम मतदान में बाधा आई है उन जगहों पर मतदान का समय 6 बजे तक बढ़ाने की मांग की है।”

28 May 2018, 4:40 PM

यूपी: शामली के डीएम ने कहा, सिर्फ वीवीपैट मशीनों में आई थी खराबी, ईवीएम में नहीं


28 May 2018, 4:11 PM

गर्मी के चलते खराब हुई ईवीएम मशीनें: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में मतदान के दौरान गर्मी के चलते ईवीएम मशीनें खराब हुई हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कैराना, नूरपुर और महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में मतदान के दौरन बडे़े पैमाने पर ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायत मिली थी। ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई थी, जिस पर चुनाव आयोग से यह बयान आया है।

28 May 2018, 3:58 PM

4 लोकसभा, 10 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, मेघालय में 3 बजे तक 82 फीसदी मतदान

देश में 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। 3 बजे तक के मतदान प्रतिशत आ गए हैं। पंजाब के शाहकोट में 57 फीसदी, नगालैंड में 68 फीसदी, पश्चिम बंगाल के महेशथला में 61.85 फीसदी और मेघालय में 3 बजे तक 82.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।


28 May 2018, 3:44 PM

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

28 May 2018, 3:29 PM

कर्नाटक: आरआर नगर विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 41 फीसदी मतदान

कर्नाटक की आरआर नगर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। यहां दोपहर 3 बजे तक 41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।


28 May 2018, 2:43 PM

बिहार: जोकीहाट उपचुनाव को प्रभावित कर रहे हैं सीएम नीतीश कुमार: तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव को सीएम नीतीश कुमार पर प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जोकीहाट उपचुनाव में नोटों से भरे बैग के साथ नीतीश कुमार का एक आदमी पकड़ा गया है। इससे पहले 27 मई की रात को जेडीयू उम्मीदवार के भतीजे को 5 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था, लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें जाने दिया। चुनाव जीतने के लिए नीतीश कुमार हर हथकंडे अपना रहे हैं, बावजूद इसके इस चुनाव में उनकी हार होगी।”

28 May 2018, 2:33 PM

मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 65.35 फीसदी मतदान

मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। यहां दोपहर 1 बजे तक 65.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।


28 May 2018, 2:23 PM

महाराष्ट्र के पालगढ़ में नई ईवीएम मशीनें ठीक काम कर रही हैं: चुनाव आयोग

महाराष्ट्र में पालघर के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के शुरुआती घंटों में ही सबकुछ ठीक कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद कोई शिकायत नहीं आई है और ईवीएम मशीनें ठीक तरीके से में काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह वोटिंग टाइम बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क में हैं।

28 May 2018, 2:18 PM

महाराष्ट्र: पालगढ़ लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 19.25 फीसदी मतदान


28 May 2018, 2:17 PM

कर्नाटक: आरआर नगर विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी मतदान

28 May 2018, 2:15 PM

यूपी: कैराना में 1 बजे तक 30 और नूरपुर में 33 फीसदी मतदान

देश की चार लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। कैराना में 1 बजे तक 30.61 और नूरपुर में 33 फीसदी वोटिंग हुई है।


28 May 2018, 1:53 PM

एनसीपी नेता प्रफुल्‍ल पटेल ने ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की

एनसीपी नेता प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा कि भंडारा-गोंदिया में कई बूथों पर ईवीएम खराब हैं। उन्‍होंने कहा कि हमने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की है। प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा, “समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझे फोन किया था। उन्होंने बताया कि कैराना और नूरपुर उपचुनाव में 300 ईवीएम खराब हो गए हैं। यूरोप के कई बड़े देशों ने ईवीएम को नामंजूर कर दिया है। वहां भी बैलट पेपर से चुनाव हो रहे हैं।”

28 May 2018, 1:37 PM

पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 44 फीसदी मतदान


28 May 2018, 1:36 PM

ईवीएम-वीवीपैट की खराबी चुनाव आयोग की विफलता को दर्शाता है: शिवसेना

देश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी के लिए शिवसेना ने चुनवा आयोग को जिम्मेदार बताया है। शिवसेना के नेता अनिल देसाई ने कहा, “मतदान के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की खराबी चुनाव आयोग की विफलता को दर्शाता है। अगर यह हाल उपचुनाव में है तो सोचिए 2019 के लोकसभा चुनाव में क्या होगा। सभी पार्टियां इस बात के लिए राजी हैं कि चुनाव बैलट पेपर से होना चाहिए।”

28 May 2018, 1:27 PM

कैराना और नूरपुर में 300 ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत, विपक्ष ने कहा, यह साजिश है

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच यहां के दलित और मुस्लिम इलाकों में 300 ईवीएम मशीनें खराब होने की शिकायत मिली है। नवजीवन के संवाददाता आस मौहम्मद कैफ ने ईवीएण मशीनें खराब होने की जानकारी दी है।

फोटो: नवजीवन
फोटो: नवजीवन

वहीं विपक्ष ने सरकार पर कैराना और नूरपुर में जानबूझकर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है। मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनें खराब होने के बाद लोगों ने हंगामा भी किया। आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने जहां इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र जौधरी ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ करा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर कीमत पर इस चुनाव को जीतना चाहती है। राजेंद्र जौधरी ने कहा, “बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रही है।27 मई की रात को लेखपाल और सिपाही शराब बांट रहे थे और अब मशीनें खराब कर दी गईं।” कैराना और नूरपुर में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।

वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से ईवीएम मशीनों को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की। उन्होंन ट्वीट किया, “शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के खराब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए।”

एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा, “हजारों ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें आ रही हैं। किसान, मजदूर, महिलाएं और नौजवान भरी धूप में मतदान के लिए खड़े हैं। यह तकनीकी खराबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साजिश? इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जाएगी।”


28 May 2018, 1:05 PM

नूरपुर: समाजवादी पार्टी ने दोबारा चुनाव कराने की मांग की

उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायत के बाद यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईम-उल हसन ने यह मांग की है कि जिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब हुई हैं, वहां दोबारा चुनाव कराया जाए।

28 May 2018, 12:55 PM

महाराष्ट्र: भंडारा-गोंदिया में ईवीएम में खराबी की वजह से 35 मतदान केंद्रों पर मतदान रुका

महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में 35 मतादन केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से तात्कालिक रूप से मतदान रोक दिया गया है। यह जानकारी यहां के डीएम अभिमन्यू काळे ने दी है।


28 May 2018, 12:44 PM

महाराष्ट्र: भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में 35 से ज्यादा ईवीएम मशीनें खराब

महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में 35 से ज्यादा ईवीएम मशीनें खराब होने की शिकायत मिली है।

28 May 2018, 12:35 PM

यूपी: कैराना लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।


28 May 2018, 12:30 PM

4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक के मतदान प्रतिशत आ गए हैं। यूपी के नूरपुर विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। पश्चिम बंगाल की महेशताला सीट पर 33 फीसदी और मेघालय में 42.85 फीसदी, पंजाब की शाहकोट सीट 31 फीसदी और कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

28 May 2018, 11:59 AM

पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 31 फीसदी मतदान


28 May 2018, 11:57 AM

ईवीएम में लगातार खराबी की शिकायतें मिल रही हैं: तबस्सुम हसन, आरएलडी उम्मीदवार

28 May 2018, 11:51 AM

अखिलेश यादव ने उपचुनाव में मतदान के लिए लोगों से अपील की

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनाव में मतदान के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, “उपचुनाव में जगह-जगह से ईवीएम मशीन के खराब होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए जरूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं।”


28 May 2018, 11:34 AM

कैराना: आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने ईवीएम खराबी की चुनाव आयोग से शिकायत की

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम और वीवीपैट मशीन में गड़बड़ी की शिकायत की है। तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग को की गई शिकायत में लिखा है कि शामली, कैराना और नूरपुर में 175 पोलिंग बूथ पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब हैं। उन्होंने इन मशीनों को बदलने की मांग की है।

28 May 2018, 11:27 AM

कैराना: ईवीएम खराबी कि शिकायत पर चुनाव आयोग का जवाब, बदली गई ईवीएम मशीनें

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी द्वारा ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि जिन इलाकों में ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायत मिली थी, उन इलाकों में मशीनों को बदल दिया गया है।


28 May 2018, 11:19 AM

समाजवादी पार्टी ने कैराना में ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से की

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच कई जगहों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनें के खराब होने की शिकात मिली है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से की है।

28 May 2018, 10:56 AM

कैराना से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने कहा, ईवीएम से छेड़छाड़ की जा रही है

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने मतदान किया। मतदान के बाद तबस्सुम हसन ने कहा, “हर जगह ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। मुस्लिम और दलित इलाकों में खराब ईवीएम मशीनों को नहीं बदला जा रहा है। बीजेपी सोचती है कि ऐसा करके वह चुनाव जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।”


28 May 2018, 10:51 AM

ईवीएम से छेड़छाड़ कर बीजेपी हमें हराना चाहती है: समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। दोनों क्षेत्रों में ईवीएम खराब होने को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 140 ईवीएम और कैराना में भी कई ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। ईवीएम के साथ छेड़छाड़ किया गया है। फूलपुर और गोरखपुर में हुई हार का बीजेपी बदला लेना चाहती है। वे हमें हर कीमत पर हराना क्यों चाहते हैं?”

28 May 2018, 10:35 AM

महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर मतदान जारी

महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। यहां की भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा सीट पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है।


28 May 2018, 10:28 AM

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 6 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 9 बजे तक यहां 6 फीसदी वोटिंग हुई है।

28 May 2018, 10:21 AM

पंजाब: शाहकोट विधानसभा क्षेत्र में कई वीवीपैट मशीनें खराबी की वजह से बदली गईं


28 May 2018, 10:15 AM

यूपी: कैराना लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.20 फीसदी मतदान

देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। यूपी के कैराना लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। यहां पर 9 बजे तक 10.20 फीसदी मतदान होने की खबर है।

28 May 2018, 10:10 AM

नागालैंड लोकसभा सीट पर मतदान की तस्वीरें


28 May 2018, 10:04 AM

मेघालय के अंपाती में मतदान जारी

28 May 2018, 9:55 AM

महाराष्ट्र: भंडारा-गोंदिया में 11 ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत मिली

महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है। इस लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग बोलिंग बूथ पर 11 ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायत मिली है।


28 May 2018, 9:46 AM

यूपी: नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर खराबी के बाद बदले गए ईवीएम, मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी आने के बाद काफी देर तक मतदान रुका रहा। शिकायत के बाद ईवीएम बदली गई। ईवीएम बदले जाे के बाद फिर से मतदान शुरू हो गया है।

28 May 2018, 9:40 AM

महाराष्ट्र: ईवीएम खराब, अर्जुनी-मोरगांव के पोलिंग बूथ पर अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में अर्जुनी-मोर गांव के पोलिंग बूथ नंबर 170 पर ईवीएम खराब होने की वजह से अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है।


28 May 2018, 9:27 AM

उत्तराखंड: ईवीएम में खराबी की वजह से सरपानी पोलिंग पर मतदान रुका

उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। यहां के सरपानी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान रुक गया है। शिकायत के मुताबिक ईवीएम में दूसरे नंबर का बटन नहीं दब रहा है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जीतराम का नाम है। इस बीच सभी पार्टियों ने इस पोलिंग बूथ पर नया ईवीएम मशीन लगाने की मांग की है।

28 May 2018, 9:04 AM

कैराना के शामली में मतदान जारी


28 May 2018, 9:02 AM

पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर मतदान की तस्वीरें

28 May 2018, 8:55 AM

महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर मतदान की तस्वीरें


28 May 2018, 8:53 AM

बिहार की जोकिहाट विधानसभा सीट पर मतदान जारी

28 May 2018, 8:45 AM

झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट पर मतदान जारी


28 May 2018, 8:43 AM

महाराष्ट्र की पालगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान जारी

28 May 2018, 8:40 AM

पश्चिम बंगाल में महेश्ताला विधानसभा सीट पर मतदान जारी


28 May 2018, 8:29 AM

कैराना में वोटिंग मशीन खराब होने की वजह से मतदान रुका

उत्तर प्रदेश के कैराना में पब्लिक इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर वीवीपैट मशीन खराब होने की वजह से मतदान रोक दिया गया है।

28 May 2018, 8:12 AM

4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

देश में 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहे हैं। जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की पालघर (सुरक्षित) और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट के साथ जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगनूर (केरल), पालूस कडेगांव (महाराष्ट्र), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड), नूरपुर (उत्तर प्रदेश) और महेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। उपचुनावों के नतीजे 31 मई को आएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia