परीक्षार्थी नहीं हैं NEETPG2021 की काउंसलिंग में देरी के ज़िम्मेदार, सरकार न करे इन्हें प्रताड़ित: राहुल गांधी

NEETPG2021 की काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टरों ने कोरोना काल में लाखों लोगों की दिन-रात सेवा की। सरकार इन्हें प्रताड़ित न करे, इनकी बात सुने और न्याय करे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

NEETPG2021 की काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “NEETPG2021 की काउंसलिंग में देरी के ज़िम्मेदार परीक्षार्थी नहीं हैं। NEETPG2022 के परीक्षार्थियों की परीक्षा टालने की मांग जायज है। डॉक्टरों ने कोरोना काल में लाखों लोगों की दिन-रात सेवा की। सरकार इन्हे प्रताड़ित न करे, इनकी बात सुने और न्याय करे।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia