दिल्ली के स्कूलों में कोरोना की दस्तक ने बढ़ाई चिंता, सरकार नए सिरे से गाइडलाइंस जारी करेगी

इस मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि मैंने अपने शिक्षा विभाग के लोगों को कहा है कि अभी स्कूलों की छुट्टियां हैं। इस बीच में मामलों पर नजर रखते हुए सामन्य गाइडलाइंस स्कूल के लिए जारी करें, तो कल हम गाइडलाइंस भी जारी करेंगे।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों में कई बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब दिल्ली के स्कूल में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार अब स्कूलों के लिए नए सिरे से गाइडलाइंस जारी कर सकती है।

दरअसल गुरुवार को दिल्ली के एक निजी स्कूल में एक छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद क्लास के सभी छात्रों को छुट्टी दी गई। दिल्ली सरकार मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है और स्कूल सरकार के साथ रिपोर्ट भी साझा कर रहा है।

इस मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि मैंने अपने शिक्षा विभाग के लोगों को कहा है कि अभी स्कूलों की छुट्टियां हैं। इस बीच में मामलों पर नजर रखते हुए सामन्य गाइडलाइंस स्कूल के लिए जारी करें, तो कल हम गाइडलाइंस भी जारी करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, पर अभी ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है। मरीज अस्पतालों में भर्ती नहीं हो रहे हैं, यह नया वायरस ओमिक्रॉन जैसा ही है, अभी जीनोम सीक्वेंसिंग होना बाकी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह पुराना वायरस ही है या नहीं।


सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों पर नजर बनाए हुए हैं। कहीं किसी स्कूल से कोई कोरोना का केस आता है तो स्कूल भी हमें रिपोर्ट कर रहा है और हम भी स्कूलों में दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं। फिलहाल अभी मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की खबरें आमने नहीं आ रही है, कोरोना के साथ जीकर हमें आगे बढ़ना है।

दरअसल दिल्ली में बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले आए और संक्रमण दर 2.49 फीसदी हो गई है, हालांकि कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। दिल्ली में 12022 लोगों के टेस्ट किए गए और 173 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 814 एक्टिव मामले हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia